CG Accident News: भयावह हादसा: प्लांट के भीतर ट्रेलर की चपेट में आया मजदूर, मौके पर ही मौत
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फिल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में भीतर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है। मजदूरों व कर्मचारियों का बयान ले रही है। घटना को लेकर निरतू के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। प्लांट परिसर के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है।
CG Accident News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फिल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में भीतर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है। मजदूरों व कर्मचारियों का बयान ले रही है। घटना को लेकर निरतू के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। प्लांट परिसर के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है।
बिलासपुर शहर से लगे ग्राम निरतू में फिल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी का संचालन किया जा रहा है। प्लांट प्रवीण झा का है। आज सुबह प्लांट कैम्पस में ट्रेलर की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई है। मृतक मजदूर का नाम खगेश पटेल बताया जा रहा है। घटना की भयावहता ऐसी कि मृतक का शव देखकर दिल दहला जाए। ट्रेलर ड्राइवर वाहन को पीछे कर रहा था। वाहन के पीछे खगेश खड़ा हुआ था। ट्रेलर के पिछले चक्के की चपेट में आने से खगेश जमीन पर गिर गया और उसके गिरते ही ट्रेलर तेजी के साथ उसे रौंदता हुआ पीछे चला गया। ट्रेलर की चपेट में आने से खगेश का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। जिसने भी खगेश को देखा, उनका तो दिल ही दहल गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। गुस्साई भीड़ ने प्लांट परिसर और सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। ग्रामीणों ने दोषी पर एफआईआर दर्ज करने के अलावा मृत कर्मचारी के परिजनों को मुआवजा की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। ट्रेलर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मृतक खगेश नाबालिग तो नहीं
घटना के बाद इस बात की चर्चा छिड़ी हुई है कि मृतक खगेश पटेल नाबालिग था। नाबालिग प्लांट परिसर में मजूदरी करता था या यूं ही वहां आ गया था। इस बात की भी चर्चा हो रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर खगेश नाबालिग था और प्लांट में मजदूरी करता था तो श्रम नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है। जांच के बाद स्थिति साफ होगी।