CG ACB News: रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जांजगीर, बस्तर और मनेन्द्रगढ़ से चार गिरफ्तार...

CG ACB News: छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्मचारियों पर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। चार लोकसेवकों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-10-30 11:42 GMT

CG ACB News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर अधिकारियों कर्मचारियों पर एसीबी ने शिकंजा कसा है। एसीबी की टीम ने बाबू, इंजीनियर, पटवारी और ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जांजगीर-चांपा, बस्तर और मनेन्द्रगढ़ में की गई है।

बस्तर में तहसील कार्यालय दरभा का बाबू गिरफ्तार

पीड़ित सोमनाथ बघेल निवासी ग्राम छिंदावाड़ा थाना-दरभा बस्तर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर में शिकायत की कि उसकी पत्नी सामबती बघेल की मृत्यु 27.05.2025 को सांप के काटने से हुई थी जिसकी मुआवजा राशि के लिए दरभा तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू हेम कुमार पानीग्रही से मिला था। बाबू के द्वारा 50,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 25,000 रूपये लेने की सहमति बनी। आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी हेम कुमार पानीग्रही को 25,000 रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

एमसीबी में सब इंजीनियर गिरफ्तार

पीड़ित अंकित मिश्रा निवासी आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में शिकायत की कि लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ के द्वारा मनेन्द्रगढ़ व्यवहार न्यायालय में बार रूम विस्तारीकरण की निविदा मिली थी, जिसके लिये उन्हें वर्क ऑर्डर भी जारी किया गया था।

निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् बिलों के भुगतान के लिये उसके द्वारा निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कराने लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ सब इंजीनियर सीपी बंजारे से मुलाकात की थी। इस दौरान सब इंजीनियर के द्वारा 25,000 रिश्वत की मांग की गई।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 21,000 लेने आरोपी सहमत हुआ। आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को प्रार्थी से 21,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम कार्यालय चांपा के अमीन पटवारी व ऑपरेटर गिरफ्तार

पीड़ित बुधराम धीवर, निवासी ग्राम रायपुरा सक्ती द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की कि उसकी तथा उसके बहन के नाम की ग्राम कोसमंदा जिला जांजगीर में स्थित जमीन नेशनल हाइवे निर्माण के लिए अधिगृहित हुआ था, जिसमें उन्हें कुल राशि 35,64,099 रुपये मुआवजा के रूप में एसडीएम कार्यालय चांपा से भू-अर्जन अधिकारी द्वारा उसके तथा उसके बहन के संयुक्त बैंक खाते में अगस्त 2025 में भुगतान किया गया था।

राशि भुगतान के बाद एसडीएम कार्यालय चांपा के भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार द्वारा उससे मुआवजा राशि निकलवाने में मदद किये जाने के नाम पर 1,80,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के बाद ट्रेप आयोजित कर आरोपी अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार को प्रार्थी से 1,80,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।


Tags:    

Similar News