Bilaspur Suicide News: मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने की आत्महत्या, कमरे में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखा- भईया मुझे माफ कर देना

Bilaspur Suicide News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) ने आत्महत्या कर (Bilaspur Suicide News) ली. उसने जहर पीकर जान देदी. कमरे में उसकी लाश मिली है. इस घटना से हड़कंप मच गया है.

Update: 2025-11-11 10:39 GMT

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने की आत्महत्या

Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) ने आत्महत्या कर (Bilaspur Suicide News) ली. उसने जहर पीकर जान देदी. कमरे में उसकी लाश मिली है. इस घटना से हड़कंप मच गया है. 

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने की आत्महत्या

मामला जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है. सोमवार को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. उसकी लाश उसके से कमरे में मिली है. जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान कुणाल कुमार राय (29) के रूप में हुई है. कुणाल कुमार राय मूलत: बिहार के भागलपुर भोजपुर का रहने वाला था. वह  उसलापुर साईं विहार में किराए के मकान में रहता था. कुणाल कुमार राय एक फार्मा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था.

कमरे में मिली लाश 

सोमवार को कुणाल कुमार राय ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. दरअसल, कुणाल कुमार राय सुबह दस बजे के काम के लिए निकलता था. लेकिन वह सोमवार को नहीं निकला. सुबह से उसके घर में कोई हलचल नहीं हुई. घर का दरवाजा खुला. जिसके बाद पड़ोसी और मकान मालिक को किसी अनहोनी का शक हुआ. 

मौके से मिला सुसाइड नोट 

जब वह अंदर गए तो बिस्तर पर उसकी लाश पड़ी हुई थी. पड़ोसी और मकान मालिक घबरा गए और इसकी सूचन तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और इसकी जानकारी मृतक के परिजन को दी गई. ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीँ, उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला मिला है. सुसाइड नोट में लिखा था- मुझे माफ कर देना भइया. 

जांच में जुटी पुलिस 

बताया जा रहा है मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने जहर खाकर आत्महत्या की है. सुसाइड की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही पता चल जायेगा. 


 

Tags:    

Similar News