Bilaspur News: Video-चार बच्चों के बाप ने कुंवारा बताकर बनाई गर्लफ्रेंड, फिर किया यौन शोषण, सच्चाई पता चलने पर बीच सड़क पर प्रेमी की पिटाई

Bilaspur News: चार बच्चों के बाप ने खुद को कुंवारा बता युवती को प्यार के जाल में फांस लिया। संबंध बनाने के अलावा उससे पैसे भी ऐंठ लिए। सच्चाई सामने आने पर युवती ने बीच सड़क पर युवक की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि थाने पहुंचकर दोनों पक्ष में आपस में समझौता कर लिया।

Update: 2024-08-09 11:50 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। चार बच्चों के बाप ने खुद को कुंवारा बता कुंवारी युवती को प्यार के झांसे में ले लिया। शादीशुदा होने की बात छिपा गर्लफ्रेंड बनाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया और पैसे भी लिए। सच्चाई सामने आने पर युवती ने बीच सड़क पर अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड की पिटाई कर दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

तखतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक शादीशुदा पुरुष ने खुद को कुंवारा बता शहर की एक युवती को प्यार के झांसे में ले लिया। शादीशुदा पुरुष चार बच्चों का बाप भी है। उसने पीड़िता को प्यार मोहब्बत के वादे किए और शादी का झांसा दे उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। इस बीच लड़की से काम का बहाना कर 30 हजार रुपए भी ले लिए। प्यार के वास्ते लड़की ने अपने प्रेमी को पैसे दे दिए।

इस बीच अचानक कहीं से लड़की को अपने प्रेमी के बारे में शादीशुदा और चार बच्चों का बाप होने की जानकारी लग गई। उसने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक में शाम लगभग चार बजे मुलाकात होने पर अपने प्रेमी को बीच सड़क पर मारना शुरू कर दिया। लड़की के प्रेमी के साथ उसका परिचित एक युवक भी था। प्रेमी को सामने देख युवती अपना आपा खो बैठी। उसने अपनी प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी। लड़की के साथ आए लड़के ने भी युवक को मारा। पर इस बीच युवक किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर भागने लगा। जिससे फिर से पकड़ कर युवती व उसके साथ आया युवक पीटने लगा।

ट्रैफिक पुलिस ने करवाया विवाद शांत

इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए महाराणा प्रताप चौक में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक आरक्षक की नजर झगड़े पर पड़ी। तब वह जाकर बीच–बचाव करने लगा। जवान ने वायरलेस सेट से घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचकर दोनों पक्षों को अपने साथ सिविल लाइन थाना ले गई।

थाने में हुआ समझौता

सिविल लाइन थाने में दोनों पक्षों के मध्य पैसा वापस करने की बात पर समझौता हो गया। थाने में युवक ने युवती से लिए 30 हजार रुपए उसे लौटा दिए। न तो युवती ने अपने साथ हुई घटना की एफआईआर दर्ज करवाई और ना ही युवक ने अपने साथ हुए मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पर पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में दोनों पक्षों पर भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।

Tags:    

Similar News