Bilaspur News: रूपये नहीं मिले तो तू जाएगी नर्क में, महिला डॉक्टर ने मरीज से कहा, सिविल सर्जन ने छीना प्रभार...
Bilaspur News: नसबंदी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती महिला से स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक ने 6 हजार रुपए की मांग की। महिला के परिजन केवल दो हजार दे पाए। 4 हजार रुपए और नहीं देने पर महिला चिकित्सक ने दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्द कहे। पीड़िता ने इसका ऑडियो रिकॉर्ड कर शिकायत की। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से इस मामले की जानकारी ली और कार्यवाही के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने रिश्वत के आरोप में डॉ वंदना चौधरी से जवाब मांगा है। परिवार नियोजन (टीटी) और एमटीपी ( गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) ऑपरेशन किए जाने पर तत्काल रोक लगा दी है।

Bilaspur News: बिलासपुर। जिला अस्पताल के 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना चौधरी ने नसबंदी ऑपरेशन के लिए भर्ती महिला से 6 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। महिला के परिजन सिर्फ 2 हजार रुपए दे पाए। बाकी के 4 हजार रूपये नहीं देने पर महिला डॉक्टर ने महिला और परिजनों से दुर्व्यवहार किया। नाराज चिकित्सक नेअपशब्द बोलते हुए मरीज से कहा कि तू नर्क में जाएगी। पीड़ित महिला ने इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली। सात मिनट के ऑडियो के साथ इसकी शिकायत की। मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की जांच का निर्देश दिया है।
सेमरचुवा निवासी जमंत्री पटेल पति संतोष पटेल नसबंदी के लिए जिला अस्पताल के 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती हुई थी। 19 मार्च को स्त्री रोग विभाग की चिकित्सक डॉ वंदना चौधरी ने महिला का नसबंदी ऑपरेशन किया। महिला मरीज ने शिकायत की है कि नसबंदी ऑपरेशन के लिए डॉ वंदना चौधरी ने उनसे 6 हजार रुपए की मांग की। उन्होंने दो हजार रुपए दिए। लेकिन चार हजार रुपए का इंतजाम नहीं होने पर गुस्से में आकर महिला डॉक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्द कहते हुए कहा कि तू नर्क में जाएगी। ऑडियो के साथ सिविल सर्जन को इसकी शिकायत की गई।
मामला कलेक्टर अवनीश शरण के संज्ञान में आया। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से इस मामले की जानकारी ली और कार्यवाही के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने रिश्वत के आरोप में डॉ वंदना चौधरी से जवाब मांगा और उनके द्वारा परिवार नियोजन (टीटी) और एमटीपी ( गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) ऑपरेशन किए जाने पर तत्काल रोक लगा दी है। गर्भपात और ऑपरेशन अब डॉ रमा घोष और डॉ ममता सलूजा करेंगी। आदेश का उल्लंघन करने सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की चेतावनी दी है।