Bilaspur News: पास्टर गिरफ्तार: सामूहिक भोजन की आड़ में बुला बांट दिया बाइबिल, प्रार्थना सभा का आयोजन कर धर्मांतरण के लिए किया ब्रेनवाश, पास्टर समेत अन्य गिरफ्तार...

Bilaspur News: सामूहिक भोजन की आड़ में ग्रामीणों को झांसा देकर बुला प्रार्थना सभा का आयोजन कर बाइबल बांट दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए ब्रेनवाश किया जाने लगा। सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आयोजकों समेत पास्टर को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

Update: 2025-12-04 15:11 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। आपस में बैठकर भोजन करने के बहाने महिलाएं, बच्चे व पुरूषों को बुलाया। फिर प्रार्थना सभा का आयोजन कर सभी लोगों को बाइकिल की किताब बांटी। इसके बाद कन्वर्जन के लिए बरगलाने लगे। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस बीच पुलिस की टीम भी पहुंच गई। प्रार्थना सभा के प्रमुखों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आई। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।


पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी अटल चौक निवासी अनिता नायक अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवतियां पहुंची थी। आरोप है कि उन्हें कथित तौर पर प्रलोभन देकर कन्वर्जन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। यहां पुलिस पहुंची तब सभा में 30 से अधिक लोगों के पास बाइबिल मिले। बजरंग दल के विरोध के बाद बिना अनुमति आयोजन करने पर पुलिस ने पास्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गांव में प्रार्थना सभा की आयोजन की जानकारी होने पर बजरंग दल के नारायण पटेल सहित कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सदस्यों और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। इस बीच माहौल बिगडऩे की सूचना मिलते ही पचपेड़ी थाने से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने पास्टर सहित अन्य हिरासत में लिया

इस दौरान पुलिस टीम ने आयोजक महिला से पूछताछ कर जानकारी ली। पता चला कि सभा में बाहर से पास्टर बुलाया गया था। पुलिस ने सभा के लिए अनुमति की मांग की। लेकिन, उन्होंने अनुमति नहीं ली थी। लिहाजा, पुलिस ने अनिता नायक (32) चिल्हाटी, अम्बद देवदास (52) बलौदाबाजार और जे. प्रभाकर राव (38) बलौदाबाजार को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ धारा 299, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सभा के बाद भोजन की थी तैयारी

आयोजकों ने सभा के बाद भोजन की भी व्यवस्था की थी। ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भोजन और अन्य प्रलोभन देकर एकत्रित किया गया था। गांव में इस तरह की गतिविधि को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

Tags:    

Similar News