Bilaspur News: न्यायधानी में चली गोली, पिकनिक मनाकर आ रहे युवकों से बदमाशों ने की मारपीट, विरोध करने पर चला दी दनादन गोली...

Bilaspur News:घटना कोटा क्षेत्र की है। तखतपुर के तीन युवक सन्नी खालसा, चंकी पांडे और एक अन्य साथी घूमने के लिए सोमवार 11 मार्च को औरापानी के जंगल गए थे। पिकनिक मनाने के बाद तीनों दोस्त वापस तखतपुर लौट रहे थे।

Update: 2024-03-12 07:53 GMT
Bilaspur News: न्यायधानी में चली गोली, पिकनिक मनाकर आ रहे युवकों से बदमाशों ने की मारपीट, विरोध करने पर चला दी दनादन गोली...
  • whatsapp icon

बिलासपुर। न्यायधानी में पिकनिक मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों पर बदमाशों ने गोली चला दी। इस घटना में व्यवसायी सन्नी खालसा के पेट मे गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी युवक कौन थे और घटना का कारण क्या था, इसकी जांच कोटा पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना कोटा क्षेत्र की है। तखतपुर के तीन युवक सन्नी खालसा, चंकी पांडे और एक अन्य साथी घूमने के लिए सोमवार 11 मार्च को औरापानी के जंगल गए थे। पिकनिक मनाने के बाद तीनों दोस्त वापस तखतपुर लौट रहे थे। इस दौरान जंगल से जंगल मे ही दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और उनसे बेवजह विवाद करने लगे। सन्नी और चंकी ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों में एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में सन्नी के पेट पर गोली लगी, जिसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

इधर गंभीर हालत में सन्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही इसकी शिकायत पीड़ितों ने कोटा थाने में की। विवाद का कारण क्या था और आरोपी कौन थे। इसकी जांच कोटा पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News