Bilaspur News: फर्जी खसरा नंबर से लिया 20 लाख का लोन, पटवारी सहित तीन पर एफआईआर

Bilaspur News: NPG इम्पैक्ट: फर्जी खसरा नंबर बनाकर बैंक से 20 लाख रुपए लोन निकालने के मामले में गनियारी के नायब तहसीलदार की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पटवारी, कम्प्यूटर सहायक व लोन लेने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। ग्राम पोड़ी में तत्कालीन हल्का पटवारी अमेरी निवासी राजकिशोर सवैया, कम्प्यूटर सहायक सतवंत सिंह टंडन थेम्हापार मस्तूरी व हेमन कुमार केंवट ग्राम तनौद, जिला जांजगीर चांपा ने मिलकर फर्जी खसरा नंबर नंबर 24/3, 128/4, 130/3, 130/4, 279/3 तैयार किया। इसे आनलाइन भुइयां पोर्टल में अपलोड कर दिया। इसी दस्तावेज के सहारे आईडीएफसी फस्ट बैंक शाखा भाटापारा से 20 लाख रुपए लोन निकाल लिया। अचरज की बात ये कि इस खसरा नंबर की जमीन ही नहीं है। लोन निकालने के बाद पटवारी ने अपने आईडी से खसरा नंबर को डिलिट भी कर दिया है। बता दें कि इस फर्जीवाड़े की NPG ने सबसे पहले खुलासा किया था।

Update: 2024-12-06 13:18 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। फर्जी खसरा नंबर बनाकर बैंक से 20 लाख रुपए लोन निकालने के मामले में गनियारी के नायब तहसीलदार की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पटवारी, कम्प्यूटर सहायक व लोन लेने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। ग्राम पोड़ी में तत्कालीन हल्का पटवारी अमेरी निवासी राजकिशोर सवैया, कम्प्यूटर सहायक सतवंत सिंह टंडन थेम्हापार मस्तूरी व हेमन कुमार केंवट ग्राम तनौद, जिला जांजगीर चांपा ने मिलकर फर्जी खसरा नंबर नंबर 24/3, 128/4, 130/3, 130/4, 279/3 तैयार किया। इसे आनलाइन भुइयां पोर्टल में अपलोड कर दिया। इसी दस्तावेज के सहारे आईडीएफसी फस्ट बैंक शाखा भाटापारा से 20 लाख रुपए लोन निकाल लिया। अचरज की बात ये कि इस खसरा नंबर की जमीन ही नहीं है। लोन निकालने के बाद पटवारी ने अपने आईडी से खसरा नंबर को डिलिट भी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जमीन का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सकरी के एक पटवारी ने मनगढंत खसरा नंबर बना लिया। खसरा नंबर के सहारे कृषि जमीन बना ली। इसे अपने आईडी के जरिए भुइयां पोर्टल में आनलाइन अपलोड भी कर दिया। इतना ही नहीं इसी फर्जी खसरा नंबर के सहारे बैंक से 20 लाख रुपये का लोन भी पास करा लिया। मनगढंत खसरा नंबर से जब लोन पास हो गया और रकम बैंक दे दिया तब उसके बाद पटवारी ने एक और गजब की चाल चली। अपने आईडी से बनाए गए फर्जी खसरा नंबर को भुइयां पोर्टल से डिलिट कर दिया।

बिलासपुर जिले के गनियारी तहसील स्थित ग्राम पोड़ी के पटवारी राजकुमार सवैया ने इस पूरे फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है।

ग्राम पोड़ी में विभिन्न व्यक्तियों के नाम से जमीन होना बताते हुए तकरीबन 80 एकड़ जमीन का खसरा नंबर बनाकर आनलाइन भुइंया पोर्टल में अपलोड कर दिया था।

0 NPG ने किया था खुलासा

आनलाइन पोर्टल में जिस खसरा नंबर की जमीन दिखाई दे रहा था,गांव में मौके पर उस खसरा नंबर की जमीन ही नहीं है। बता दें कि पोड़ी में पटवारी द्वारा किए गए इस फर्जीवाड़े की NPG ने सबसे पहले खुलासा किया था। दसतावेज के आधार पर किसानों ने इस संबंध में कलेक्टर के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई थी। NPG की खबर को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया था। जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

0 तखतपुर एसडीम ने जांच रिपोर्ट में दी जानकारी

एसडीएम तखतपुरकी जांच रिपोर्ट में चौंकानेा वाला खुलासा हुआ है। बैंक में तो मात्र 17.50 एकड़ जमीन गिरवी रखकर लोन लिया गया । पटवारी ने फर्जी तरीके से 80 एकड़ जमीन को आनलाइन अपलोड कर दिया था,जिसे बाद में डिलिट कर दिया।

0 खसरा नंबर की जमीन जिसे फर्जी तरीके से किया आनलाइन अपलोड

ग्राम पोड़ी प.ह. नं. 51, रा.नि.मं. गनियारी, तहसील सकरी के (1) ऑनलाईन खसरा में ख.नं. 81/5, 81/6. 104/6, 104/7, 104/8, 105/6, 105/7, 155/4 रकबा कमशः 0.809, 0.364, 0.688, 0. 389, 0.708, 0.486,0.405, 0.364 हेक्ट. (कुल ख.नं. 8, कुल रकबा 4.213 हेक्टेयर भूमि जो कि अजय कुमार पिता राजेन्द्र कुमार के नाम पर दर्ज होने, ऑनलाईन खसरा में ख.नं. 24/4, 39/6, 180/4, 186/9, रकंबा कमशः 0.445, 1.450, 1.990, 0.884 हेक्ट. (कुल ख.नं. 4, कुल रकबा 4.769 हेक्ट.) भूमि बिसाहू घोसले पिता चैतू घोसले के नाम पर दर्ज होने, ऑनलाईन खसरा में ख.नं. 24/3, 128/4, 130/3, 130/4, 279/3, रकबा कमशः 0. 665, 1.884, 0.884, 1.912, 1.972 हेक्ट. (कुल ख.नं. 5. कुल रकबा 7.317 हेक्ट.) भूमि हेमन कुमार पिता लखनलाल के नाम पर दर्ज हो जाना एवं (4) ख.नं. 24/3, 128/4.130/3, 130/4, 279/3, रकबा कमशः 0.665, 1.884, 0.884, 1.912, 1.972 हेक्ट. (कुल ख.नं. 5, कुल रकबा 7.317 हेक्ट.) भूमि IDFC Frist Bank में बंधक दर्ज होना तथा ऑनलाईन खसरा में ख.नं. 23/4, 39/5, 180/3, 186/8, 279/4, रकबा कमशः 0.413, 1.019, 1.769, 0.782, 1.245 हेक्ट. (कुल ख.नं. 5, कुल रकबा 5.228 हेक्टेयर भूमि दिलीप कुमार पिता रामशरण के नाम पर दर्ज होने एवं 10/10/2024 को ऑनलाईन अभिलेख से उक्त खसरा नंबर का ऑनलाइन पोर्टल से डिलीट होने की जानकारी दी है।

0 17.50 एकड़ बैंक में बंधक

IDFC Frist Bank शाखा भाटापारा से बैंक लोन लेने संबंधी दस्तावेज के अनुसार ग्राम पोडी, प.ह.नं. 51 के खसरा बी1 में ख.नं. 24/3, 128/4. 130/3, 130/4, 279/3, रकबा कमशः 0.665, 1.884, 0.884, 1.912, 1.972 हेक्ट. (कुल ख.नं. 5. कुल रकबा 7.317 हेक्ट.) हेमन कुमार पिता लखनलाल जाति केवट, ग्राम देह भूमि स्वामी के नाम पर दर्ज है। जबकि संलग्न आधार कार्ड की छायाप्रति में हेमन कुमार निवासी तनौद जिला जांजगीर चांपा है। इसी जमींनके एवज में समर्थन मूल्य पर धान भी बेचबरहे हैं। फसल की गिरदावरी दर्ज है जिसका डिजिटल हस्ताक्षर हल्का पटवारी राजकिशोर सवैया द्वारा 30/08/2024 को 9.43 बजे किया गया है।

किसान किताब क्रमांक पी-5182634 की छायाप्रति हेमन कुमार पिता लखनलाल के नाम से दर्ज है, जिसमें उक्त खसरा नंबर दर्ज है। बैंक द्वारा पेश सर्च रिपोर्ट में केवल चालू खसरा-बी-1 एवं किसान किताब की छायाप्रति, संलग्न किया गया है। मिसल अभिलेख, निस्तार पत्रक, अधिकार अभिलेख या पंजीयन बैनामा जैसे अन्य कोई दस्तावेज संलग्न नहीं किया गया है।

0 समर्थन मूल्य पर धान भी बेच रहे

फर्जी खसरा नंबर के सहारे बनाए गए कृषि भूमि के एवज में समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री भी की जा रही है। ऐसा कर शासन को हर साल लाखों रुपये का चूना अलग लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News