Bilaspur News: मोबाइल नहीं मिला तो छात्र ने दे दी जान, भाइयों के बीच हुआ था झगड़ा

Bilaspur News: मोबाइल चलाने के लिए भाइयों के बीच विवाद के बाद पांचवी कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Update: 2024-11-21 08:46 GMT

बिलासपुर। तीन भाइयों में मोबाइल चलाने के लिए हुए विवाद के बाद पांचवी कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किसान के जिस बेटे ने खुदकुशी की वह अपने भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा निवासी संतोष केवट किसान है। उनके तीन बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा कबीर (11) पांचवी कक्षा का छात्र था। बुधवार की सुबह संतोष केवट और उसकी पत्नी तीनों बच्चों को स्कूल जाने के लिए बोलकर खेत चले गए। उनका बड़ा बेटा चंद्र प्रकाश अपने मंझले भाई के साथ स्कूल चला गया। जबकि छोटा बेटा कबीर घर पर ही रुक गया। दोपहर 1:30 बजे जब चंद्र प्रकाश स्कूल से लौटा तो दरवाजा घर के अंदर से बंद था। उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई पर दरवाजा नहीं खुला। तब उसने खिड़की से झांक कर देखा तो कबीर का शव पंखे पर फंदे से लटक रहा था।

चंद्रप्रकाश ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। बच्चों के पिता संतोष केवट और उसकी पत्नी भी जानकारी मिलने पर घर पहुंच गए। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी। शव को फंदे से उतारा गया। पंचनामा बना शव को पीएम के लिए पुलिस ने भेजा।

मोबाइल को लेकर विवाद

पुलिस की प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली कि किसान के तीनों बेटों के पास केवल एक ही मोबाइल था। जिसे तीनों भाई बारी-बारी चलाते थे। मोबाइल चलाने के लिए तीनों भाइयों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। घटना से पहले दिन भी तीनों भाइयों के बीच मोबाइल चलाने के नाम से विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News