Bilaspur News: मजदूर के घर से 14 लाख रुपए जब्त, स्कूटी खरीदने और घर बनवाने पर हुआ शक
Bilaspur News:– अटल आवास में रहने वाले मजदूर के घर से पुलिस ने 14 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। जिस घर से रुपए बरामद हुए हैं वहां रहने वाला पति मजदूरी करता है और पत्नी घरों में बर्तन धोने का काम करती है। दंपत्ति पिछले कुछ समय से अंधाधुंध खर्च कर रहे थे। उन्होंने नई स्कूटी खरीद ली थी और दूसरी जगह नया मकान भी बनवाना शुरू कर दिया था। इसके अलावा अपने घर में अचानक बड़ा ताला लगाना भी शुरू कर दिया था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। अब रुपए जप्त कर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसी गैर कानूनी काम से ये रुपए तो नहीं आए थे या किसी बड़े आदमी ने रेड से बचने के लिए यह रुपए तो नहीं दिए थे।
Majdur Ke Ghar Mila 14 Lakh: बिलासपुर। मधुबन नारियल कोठी के अटल आवास में शनिवार को पुलिस ने एक मजदूर के घर से 14 लाख रुपए नगद बरामद किए। बंडल में सभी 500-500 रुपए के नोट थे। रुपए घर की आलमारी में एक बैग के भीतर छिपाकर रखे हुए थे। पूछताछ में मजदूर ने पुलिस को बताया कि सारे रुपए उसकी पत्नी द्वारा लाए गए थे। पुलिस ने विजेंद्र बैस को गिरफ्तार कर पत्नी की तलाश शुरू कर दी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नारियल कोठी मधुबन स्थित अटल आवास निवासी विजेंद्र बैस (38) मजदूरी करता है। उसकी पत्नी घर में बर्तन धोने का काम करती है। दोनों पिछले कुछ दिनों से लगातार खर्च कर रहे थे। उन्होंने घर पर बड़ा ताला लगाना शुरू कर दिया। इसके अलावा नई स्कूटी खरीदी और दूसरी जगह घर निर्माण का काम भी शुरू किया। इसकी भनक पुलिस को लगी।
कोतवाली पुलिस, तारबाहर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने शनिवार को विजेंद्र बैस के घर पर दबिश दी। जांच के दौरान घर की आलमारी में रखे एक बैग के अंदर से 500-500 रुपए के बंडल पाए गए। कुल रकम 14 लाख रुपए थी। पुलिस ने रुपए के संबंध में पूछताछ की, लेकिन विजेंद्र आय का कोई प्रमाण या दस्तावेज पेश नहीं कर सका। सख्ती करने पर उसने रुपए पत्नी द्वारा घर लाने की बात बताई। पुलिस ने सारे रुपए जब्त कर विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसकी पत्नी की तलाश जारी है।
नोटों से आ रही बदबू, लंबे समय से रुपए छिपाने का शक:
जब्त किए गए नोटों में नमी की बदबू आने के कारण पुलिस को लगता है कि रुपए लंबे समय से घर में छिपाकर रखे गए थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये रुपए गलत गतिविधियों से हासिल किए गए थे या बड़े लोगों द्वारा रेड आदि से बचाने के लिए उनके घर रखवाए गए थे।
पत्नी आलमारी छूने नहीं देती थी:
पुलिस पूछताछ में विजेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी उसे आलमारी तक छूने नहीं देती थी। आलमारी खोलने और बंद करने के बाद चाबी वह खुद रखती थी। मामले के कई अनसुलझे सवालों के जवाब पत्नी की गिरफ्तारी के बाद ही मिल पाएंगे। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।