Bilaspur News: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर शिक्षक से 48 लाख की ठगी, आरोपियों ने 99 दिन में किया 15 करोड़ का लेनदेन

Bilaspur News: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक से सायबर ठगों ने पार्ट टाइम काम कर ज्यादा फायदे का झांसा देकर 48 लाख 49 हजार रुपए की ठगी कर ली। महाराष्ट्र से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जालसाजों ने 100 बैंक एकाउंट ठगी की रकम के ट्रांजेक्शन के लिए खरीदे थे। आरोपियों ने 99 दिनों में 15 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन किया आरोपियों के पास से कई जमीन खरीदी–बिक्री के कागजात मिले हैं।

Update: 2025-03-21 15:41 GMT
Bilaspur News: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर शिक्षक से 48 लाख की ठगी, आरोपियों ने 99 दिन में किया 15 करोड़ का लेनदेन
  • whatsapp icon

Bilaspur News: बिलासपुर। रेंज साइबर पुलिस ने शिक्षक से ठगी करने वाले तीन आरोपित को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से कई मोबाइल, बैंक खाते, एटीएम, चेक बुक और मोबाइल सिम जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ में गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा ठगी की रकम के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

एसपी रजनेश सिंह ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोपका में रहने वाले सौरभ साहू बेमेतरा जिले के काठियापारा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में शिक्षक हैं। उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने पार्ट टाइम काम करके ज्यादा मुनाफे का मैसेज किया था। उन्होंने इस संबंध में पूछताछ की तो एक वेबसाइड में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे की बात कही गई। जालसाजों ने अपनी बातों में फंसाकर उनसे 48 लाख 91 हजार की ठगी कर ली। शिक्षक की शिकायत पर रेंज साइबर थाने में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

साइबर क्राइम पोर्टल से मिले डिटेल के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपित महाराष्ट्र के भिवंडी थाणे क्षेत्र के शांतिनगर में रहते हैं। इस पर पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र पहुंचकर शाकिब अंसारी (27) निवासी तैबा मस्जिद के पास शांतिनगर, भिवंडी जिला थाणे, अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम(20) निवासी मेराज्जुन नबी मस्जिद के बगल वाली गली, आमपाड़ा निजामपुरा थाना शांतिनगर भिवंडी जिला थाणे, अंसारी फुजैल अहमद(21) निवासी मौलाना आजाद नगर आमीना मस्जिद के पास, मुन्ना सेठ बिल्डिंग निजामपुर भिवंडी थाना शांतिनगर जिला थाणे को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वे अपने साथियों के सहयोग से आनलाइन ठगी की रकम काे बैंक से निकालते थे। आरोपित को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।

इस तरह से करते थे ठगी

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वे साथियों के द्वारा आनलाईन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क फ्राम होम, रेटिंग रिव्यू, बीमा पालिसी में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी करते थे। इसके साथ ही वे लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराकर लोगों से रुपये वसूलते थे। ठगी करने के लिए वे दूसरे लोगों के नाम पर सिम लेते थे। ठगी की रकम को भी दूसरे के बैंक एकाउंट में मंगाते थे।

50 हजार में खरीदते थे बैंक एकाउंट, एक हजार में सिम

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि आरोपी ठगी की रकम दूसरों के बैंक एकाउंट मंगाते थे। इसके लिए वे टेलीग्राम ग्रुप और बायनेंस ग्रुप से ओडिशा, झारखंड और बिहार के लोगों के नाम के बैंक एकाउंट खरीदते थे। एक एकाउंट के लिए वे 50 हजार रुपये पेमेंट करते थे। इसी तरह एक मोबाइल सिम एक हजार रुपये में लेते थे। जालसाजों ने करीब 100 बैंक एकाउंट 50 लाख रुपये में खरीदा था। पुलिस इस पूरे गिरोह की जानकारी जुटा रही है।

65 लाख में खरीदी जमीन, जमीनों का किया है एग्रीमेंट

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि आरोपित शाकिब अंसारी ने भिवंडी के खंडुपारा में 65 लाख रुपये में जमीन खरीद लिया है। इसके साथ ही उसने कई जमीन खरीदने एग्रीमेंट किया है। उसके कब्जे से सोने-चांदी के बिल और कई बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड मिला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। साथ ही जमीन की राशि को होल्ड कराने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित अंसारी मेराज से एक नग मोबाईल और अंसारी फैजुल अहमद से एक नग मोबाईल, एक नग एटीएम कार्ड, एक नग चेकबुक जब्त किया गया है।

99 दिन में किया 15 करोड़ से अधिक का लेनदेन

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित युवकों ने पिछले 99 दिन के भीतर 15 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया है। इसका उपयोग उन्होंने क्रिप्टोकरंसी और यूएसटीडी खरीदने में किया है। आरोपित ने क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से लेनदेन भी किया है। पुलिस ने आरोपित युवकों को रिमांड पर लिया है। उसने पूछताछ कर लेनदेन और ठगी की रकम कहां निवेश की गई है इसकी जानकारी जुटा रही है। आरोपित से पूछताछ में ठगी की बड़ी रकम मिलने की बात कही जा रही है। इस पूरे मामले की जानकारी अलग-अलग राज्यों की पुलिस को भी दी जाएगी।

टीम में ये रहे शामिल

पुलिस की कार्रवाई में एएसपी राजेंद्र जायसवाल, अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह रेंज साइबर थाना के निरीक्षक विजय चौधरी, एसआइ अजय वारे, एएसआइ सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह, सैयद साजिद, आरक्षक दीपक कौशिक, विजेंद्र मरकाम महाराष्ट्र के शांतिनगर थाने में पदस्थ आरक्षक दीपक सांनप, भुषण पाटिल शामिल रहे।

Tags:    

Similar News