Bilaspur News: छात्रा ने लगाई फांसी, सहेलियों की प्रताड़ना से आत्महत्या की आशंका, बाहर से आकर कर रही थी पढ़ाई...
Bilaspur News: रायगढ़ की छात्रा ने न्यायधानी में आत्महत्या कर ली। छात्रा किराए के मकान में रहकर कम्पयूटर डिप्लोमा कर रहीं थीं। प्रथम दृष्टया सहेलियों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
Bilaspur News बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किराए के मकान में रहने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा बिलासपुर में कंप्यूटर की डिग्री लेने आई थी और किराए में रूम लेकर रहती थी। कल देर रात छात्रा का शव किराए के मकान में फंदे पर लटकता मिला। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगानगर में रायगढ़ जिले के लैलूंगा से आक्र 22 वर्षीया देववती राठिया किराए का मकान लेकर रहती थी। वह बिलासपुर में कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स करने के अलावा कोचिंग भी कर रही थी। बीते बुधवार की देर शाम वह अपने कमरे में थी। काफी देर तक के कमरे का दरवाजा बंद रहने और उसकी कोई हलचल सुनाई नहीं देने पर रात में मकान मालिक ने उसे आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा भी खटखटाया पर कोई हलचल होता ना देख खिड़की से झांक कर देखा तो छात्रा पंखे में फंदे से लटकते दिखी। मकान मालिक ने इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक से छात्रा के घर वालों का नंबर ले उन्हें सूचित किया। परिजनों ने अपने पहुंचने पर अपनी उपस्थिति में ही शव उतारने की मांग की। परिजनों की मांग पर पुलिस कमरे को सील कर वापस लौट गईं। आज परिजनों के पहुंचने पर उनके मौजूदगी में सील खोलकर शव उतर गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के अनुसार छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पर जांच पूरी होने तक सुसाइड नोट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। छात्रा की सहेलियों के साथ परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की सहेलियां किसी बात को लेकर उसे तंग कर रही थी और फोन पर भी ताने कस रहीं थी। जिसके चलते छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।