Bilaspur News: बेखौफ खनन माफिया की दादागिरी, थाने के अन्दर खनिज विभाग की टीम को धमकाया, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज...

Bilaspur News: अवैध रेत परिवहन करने वाले तीन हाईवा को जब्त करने के खनिज विभाग की कार्रवाई से बौखलाए खनिज माफिया ने थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों के सामने खनिज अमले को धमकाया। कलेक्टर अवनीश शरण के हस्तक्षेप के बाद खनिज माफिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Update: 2024-12-23 11:24 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में खनन माफिया की दबंगई देखने को मिली। खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन करने पर गाड़ियां जब्त कर ली। इसके बाद नाराज खनन माफिया ने पहले खनिज जांच चौकी फिर थाने में घुसकर खनिज विभाग के अमले को पुलिसकर्मियों के सामने गाली-गलौज करते हुए धमकाया। पुलिस इस मामले में मूक दर्शक बनी रही। कलेक्टर अवनीश शरण के हस्तक्षेप के बाद खनन माफिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुर जिले में खनन माफिया के खिलाफ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है पिछले दिनों कोटा में तहसीलदार का प्रभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने रात भर अभियान चला कर रेत का अवैध परिवहन करने वाले कई गाड़ियों की जब्ती की थी। इसी क्रम में अवैध खनन पर अब भी कार्यवाहियां की जा रही है। पचपेड़ी तहसीलदार को पिछले दिनों सूचना मिली थी कि जरौंधा– पचपेड़ी क्षेत्र में रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तहसीलदार और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों की जांच शुरू की। जांच में वाहन मालिक रंजीत काटले निवासी रिस्दा के द्वारा रेत का अवैध परिवहन करता पाए जाने से तीन हाईवा वाहन को जप्त कर पचपेड़ी थाने में अभिरक्षा में रखवाया गया।

कार्यवाही की जानकारी लगते ही रंजीत काटले 21–22 दिसंबर की रात्रि में खनिज जांच चौकी लावर ( मस्तूरी) पहुंचा। हाईवा जब्त होने से क्षुब्ध होकर खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली–गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर के लिए कर्मचारी मस्तूरी थाने पहुंचे। यहां पुलिस कर्मियों ने अपराध दर्ज करने की बजाय रंजीत काटले को बुलवा कर आमने – सामने स्थिति स्पष्ट करने की बात कहते हुए रंजीत को ही थाने बुलवा लिया। जिसके बाद थाने पहुंचे रंजीत काटले ने थाना पहुंच थाना परिसर में ही खनिज अमले के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली– गलौज किया। इस दौरान पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने खड़े रहे।

खनिज अमले ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा कलेक्टर अवनीश शरण के संज्ञान में यह मामला लाया गया। जिसके बाद कलेक्टर के हस्तक्षेप से खनन माफिया रंजीत काटले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा सका।

तहसीलदार के भाई के खिलाफ दर्ज अपराध भी नहीं हुआ खत्म

पिछले दिनों बस्तर के बकावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा बिलासपुर स्थित अपने घर आए थे। रात को सरकंडा थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ने उनसे दुर्व्यवहार किया और सरकंडा थाना ले आई। सरकंडा थाना में भी उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। तहसीलदार को लेने गए उनके भाई लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। इस मामले में कलेक्टर अवनीश शरण को तहसीलदार और उनके भाई ने फोन कर देर रात सूचना दी थी। जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने रात साढ़े तीन बजे टीआई तोप सिंह नवरंग को फोन कर एफआईआर नहीं करने के निर्देश दिए थे।बावजूद उसके पुलिस ने तहसीलदार के भाई के खिलाफ शराब पीकर शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज कर लिया था।

मामले में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ और अभियंता संघ ने आंदोलन कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद टीआई तोप सिंह नवरंग को लाईन अटैच कर जांजगीर जिले में अटैच कर दिया गया था। मामले में बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला ने बिलासपुर एसपी को तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। नायब तहसीलदार के भाई के खिलाफ दर्ज अपराध को खत्म करने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। पर एक माह बाद भी अब तक नायब तहसीलदार के भाई के खिलाफ दर्ज अपराध का खात्मा नहीं किया जा सका है।

Full View


Tags:    

Similar News