Bilaspur News: औचक निरीक्षण में थाने पहुंचे एसएसपी, चोरी के अनसुलझे मामलों पर टीआई को फटकार, अवैध नशा कारोबारियों की संपत्ति जप्त करने के निर्देश

Bilaspur News: एसएसपी रजनेश सिंह कोटा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने केसों की समीक्षा कर चोरी के अनसुलझे मामलों पर कोटा थानेदार को फटकार लगाई। इसके साथ ही शराब के अवैध कारोबार करने वालों की संपत्ति जब्त करने निर्देश भी दिए। थाने पहुंचे फरियादियों से भी एसएसपी ने बात की।

Update: 2025-12-20 15:47 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने आज शनिवार को कोटा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चोरी के अनसुलझे मामलों को लेकर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही क्षेत्र में शराब के अवैध करोबार पर अंकुश लगाने और इस कारोबार से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने थाने पहुंचे फरियादियों से भी बातचीत कर उनकी समस्या का निराकरण करने निर्देश दिया।

एसएसपी रजनेश सिंह शनिवार को कोटा थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विवेचकों से लंबित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान चोरी के अनसुलझे मामलों को लेकर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। एसएसपी ने कहा कि बीट क्षेत्र में लगातार गश्त और बदमाशों पर निगरानी की जाए। साथ ही चोरी के मामले में पहले गिरफ्तार आरोपियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जानी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने चोरी के मामले को सुलझाने और चोरी के सामान जब्त करने पर प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव की प्रशंसा करते हुए नगद इनाम दिया।

फरियादियों से की बात

एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना परिसर में मौजूद फरियादियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी, साथ ही त्वरित और प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष में ऑपरेटर से रिकार्ड संधारण और अद्यतन की जांच की। रीडर शाखा में पासपोर्ट सत्यापन और चरित्र सत्यापन से संबंधित मामलों का जल्द निराकरण करने कहा। विवेचक कक्ष में एसएसपी ने पुराने लंबित मामलों की डायरी देखकर विवेचकों को दिशा निर्देश दिए।

बदमाशों काे दी नसीहत, कहा छोड़ दो अपराध

एसएसपी के निरीक्षण से पहले ही कोटा पुलिस की टीम ने क्षेत्र में सक्रिय छह बदमाशों को थाने लाया था। इन बदमाशों को एसएसपी रजनेश सिंह ने अपराध से दूर रहकर परिवार और समाज के लिए काम करने कहा। उन्होंने कहा कि अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इससे उनकी जिंदगी का बेहतर हिस्सा जेल में ही कट जाएगा। साथ ही पुलिस कर्मियों को बदमाशों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

एसडीओपी कार्यालय में की अपराध समीक्षा

कोटा पहुंचे एसएसपी रजनेश सिंह थाना का निरीक्षण करने के बाद एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीओपी नुपूर उपाध्याय को क्षेत्र में प्रभावी सुपरविजन करने के निर्देश। साथ ही शिकायत और अपराध समीक्षा की। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान कोटा के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उनसे बातचीत कर नगर की समस्याओं को समझा। साथ ही समाज के लोगों को सफल पुलिसिंग में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से बातचीत कर नशे पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की बात कही।


Tags:    

Similar News