Bilaspur News: अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 10 बाइक जलकर खाक, घटना का VIDEO आया सामने...

Bilaspur News: अपार्टमेंट की पार्किंग में आग लगने से 10 बाइक जलकर खाक हो गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

Update: 2025-03-31 15:54 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर के तोरवा स्थित अपार्टमेंट की पार्किंग में आग लग गई। आग लगने से वहां खड़ी 10 बाइक जलकर खाक हो गई। पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

तोरवा ब्रिज के पास वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट में रविवार रात ढाई बजे पार्किंग में आग लग गई। एक बाइक में लगी आग की लपटे दूसरे से तीसरे, चौथे बाइक से होते हुए 10 बाईकों को अपनी चपेट में लिया है। आग इतनी भयानक थी कि सभी बाइक जलकर खाक हो गई। खड़ी कार भी आग की जद में आ गई और उसका आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सिक्योरिटी गार्ड ने आगजनी की सूचना अपार्टमेंट के लोगों को दी। पेट्रोल की वजह से आग बुझाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि सुबह जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पार्किंग के होल्डर से चिंगारी निकलते देखा। बहरहाल आगजनी की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की सूचना पर तोरवा पुलिस में आगजनी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News