Bilaspur Murder News: 8 दिन से लापता पोल्ट्री फार्म संचालक का बेरहमी से कत्ल, धारदार हथियार से मारकर तालाब में फेंकी लाश, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका
Bilaspur Murder News: बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या कर दी गयी. पीट-पीटकर और धारदार हथियार से उसपर वार कर मार डाला. फिर शव को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया.
Bilaspur Murder News
Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या कर दी (Bilaspur Murder News) गयी. पीट-पीटकर और धारदार हथियार से उसपर वार कर मार डाला. फिर शव को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया.
पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या
मामला जिले के कोटा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान धीरज साहू (25) के रूप में हुई है. धीरज साहू घोरामार गांव का रहने था. वह गांव के बाहर पोल्ट्री फार्म चलाता था. 30 नवंबर की रात को पोल्ट्री फार्म संचालक धीरज साहू की बेरहमी से पीटकर पीटकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.
30 नवंबर की रात से था लापता
जानकारी के मुताबिक़, धीरज साहू 30 नवंबर की रात खाने के बाद वह फार्म के लिए निकला था. लेकिन उसके बाद घर ही नहीं लौटा. अगले दिन परिजन ने उसे ढूंढा पर कुछ पता नहीं चला. युवक का पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी कोटा थाने में दी गयी. गुमशुदगी का केस दर्ज कर पुलिस ने तलाशी शुरू की.
तालाब में मिली लाश
युवक के मोबाइल ट्रैस किया गया. उसकी लास्ट लोकेशन फार्म के पास मिली. जिसके आधार पर पुलिस और परिओवर वाले आसपास ढूंढने लगे. इस बीच रविवार को तालाब में उसकी लाश मिली. सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव के सीने और पीठ में पत्थर बंधे थे. युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
जांच में जुटी पुलिस
प्राथमिक जांच में पता चला युवक की ह्त्या कर शव को फेंका गया. युवक के चेहरे और पीठ में धारदार हथियार के निशान मिले हैं. शरीर पर भी पीटने और चोट के निशान मिले हैं. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. आशंका है प्रेम प्रसंग - अवैध संबंध में युवक की हत्या की गयी है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.