Bilaspur High Court: बिजली के खंभों पर झूलती मौत: छत्तीसगढ़ में 2.83 लाख बिजली के खंभे, 48,298 खंभों के केबल झूल रहे

Bilaspur High Court: हाई कोर्ट यह सुनकर हैरान रह गया कि छत्तीसगढ़ में बिजली आपूर्ति के लिए गए खंभों में केबल लटक रहे हैं। प्रदेश के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली कंपनी द्वारा 2.83 लाख बिजली के खंभे लगाए गए हैं। इनमें से 48,298 खंभों में लगाए गए केबल झूल रहे हैं।

Update: 2025-07-31 09:15 GMT

Bilaspur High Court

Bilaspur High Court: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच के निर्देश पर राज्य सरकार ने शपथ पत्र पेश कर बताया है कि राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 2.83 लाख बिजली के खंभे लगाए गए हैं। इनमें से 48 हजार 298 ऐसे खंभे भी है जिसमें लगा केबल झूल रहा है। इसे ठीक किया जाना है।

बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई डिवीजन बेंच में हुई। बीते सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार ने शपथ पत्र में विस्तार से जानकारी दी है। डिवीजन बेंच को बताया कि प्रदेशभर में 2.83 लाख बिजली के खंभे है। इनमें से 48298 में केबल लटकते मिला है। अब तक 44532 खंभों से केबल हटाए गए।

राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर मीडिया में रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। बिलासपुर शहर के अलावा राज्यभर में कमोबेश इसी तरह की स्थिति का जिक्र किया गया था। मीडिया रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि मेंटनेंस के बाद भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। थोड़ी सी बारिश या फिर हवा चलते ही बिजली गुल हो जाती है। एक बार बंद बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बहाल होने में घंटों लग जाता है। बिजली के खंभों पर लटकते केबल तार को लेकर भी जिक किया गया था। बिलासपुर शहर की बिजली व्यवस्था को मेंटनेंस को लेकर रिपोर्ट में बताया कि शहर के मोहल्ले रात होते ही अंधेरे में डुबे रहते हैं। ना तो सुधार का काम किया जा रहा है और ना ही शिकायत के बाद इसे दुरुस्त किया जा रहा है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है।

राज्य में कुल 2 लाख 63 हजार 790 खंभों का सर्वे

पिछली सुनवाई के दौरान दिए गए शपथ पत्र में बताया गया था कि राज्यभर में कुल 2 लाख 83 हजाार 936 बिजली खंभे हैं, इनमें से 2 लाख 13 हजार 702 का सर्वे किया जा चुका है। 48 हजार 298 खंभों पर लटकते केबल तार मिले थे। जिसमें से 44 हजार 532 खंभों से केबल हटाए जा चुके हैं। 3 हजार 766 खंभों पर से केबल हटाने का काम बाकी है।

बिलासपुर में दो कंपनियों से एग्रीमेंट

बिजली कंपनी ने डिवीजन बेंच को बताया कि बिलासपुर क्षेत्र में दो कंपनियों को बिजली खंभों के उपयोग की अनुमति दी गई है। इन कंपनियों ने अनुबंध भी किया है। अनुबंध के अनुसार, केबल सेवा देने वालों को सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है। CSPDCL ने डिवीजन बेंच को बताया कि सुधार और केबल हटाने का काम अभी जारी है। बारिश के कारण लगभग 70,000 खंभों का सर्वेक्षण का काम बाकी है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने भरोसा दिलाया कि शेष खंभों से केबल हटाने और सर्वेक्षण का कार्य जल्द पूरा होगा।

Tags:    

Similar News