Bilaspur Crime News: इंस्टाग्राम के जरिए एमआर ने युवती से की दोस्ती: शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध और अब शादी से किया इंकार

Bilaspur Crime News: इंस्टाग्राम के जरिए एमआर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने युवती से पहले दोस्ती की। एक ही जाति के होने का हवाला दिया, फिर शादी करने का भरोसा दिलाया और शारीरिक संबंध बना लिया। यह सिलसिला जारी रहा। युवती जब प्रेग्नेंट हुई तब शादी करने दबाव बनाई। एमआर ने दवा खिलाकर अर्बाशन करा दिया। इसके बाद उसका रवैया बदल गया और युवती से मारपीट करने लगा और शादी से इंकार करते हुए पल्ला भी झाड़ लिया। दगाबाज प्रेमी के खिलाफ युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

Update: 2025-11-09 06:44 GMT

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। इंस्टाग्राम के जरिए एमआर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने युवती से पहले दोस्ती की। एक ही जाति के होने का हवाला दिया, फिर शादी करने का भरोसा दिलाया और शारीरिक संबंध बना लिया। यह सिलसिला जारी रहा। युवती जब प्रेग्नेंट हुई तब शादी करने दबाव बनाई। एमआर ने दवा खिलाकर अर्बाशन करा दिया। इसके बाद उसका रवैया बदल गया और युवती से मारपीट करने लगा और शादी से इंकार करते हुए पल्ला भी झाड़ लिया। दगाबाज प्रेमी के खिलाफ युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

सिरगिट्टी निवासी 21 वर्षीय युवती की दोस्ती एक साल पहले इंस्टाग्राम पर साहिल पारकर से हुई। साहिल एमआर है और चांटीडीह स्थित हॉस्टल में रहता है। दोनों की दोस्ती थोड़े समय बाद प्यार में बदल गई। साहिल ने युवती को 29 सितंबर 2024 को अपने किराए के मकान में ले गया। एक ही जाति के होने की बात कहते हुए शादी करने की बात कही। इसके बाद युवती से संबंध बनाया। यह सिलसिला लगातार जारी रहा, इस बीच वह युवती से अलग-अलग जगहों पर कई बार संबंध बनाया। इससे युवती प्रेग्नेंट हो गई। साहिल ने दवा खिलाकर युवती का गर्भपात करा दिया। थोड़े समय बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उसने युवती को जान से मारने की भी धमकी दी।

युवती से एमआर ने ऐंठे 35 हजार रुपए

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि साहिल ने उससे अलग-अलग कारण बताकर 35 हजार रुपए लिए। मांगने पर उसने रुपए भी नहीं दिए। कुछ समय बाद साहिल ने युवती का मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया। एफआईआर के बाद से एमआर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News