Bilaspur Crime News: हाई कोर्ट में सुनवाई के 24 घंटे के भीतर फिर हुई चाकूबाजी, गैंग ने युवकों पर किया जानलेवा हमला

Bilaspur Crime News: शहर में चाकूबाजी की घटनाओं को संज्ञान में लिए हाई कोर्ट को 24 घंटे भी नहीं हुआ है,ओर बिलासपुर में फिर चाकूबाजी की घटना घट गई। आदतन बदमाश ने कल रात साथियों के साथ मिलकर दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल एक युवक की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पर अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई है।

Update: 2025-08-15 08:54 GMT

Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में चाकूबाजी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार रात को शहर के एक आदतन बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिया। हमले में घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आदत अपराधी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सभी आरोपी अभी फरार है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा में रहने वाले राहुल गोस्वामी का विवाद सिरगिट्टी क्षेत्र के आदतन बदमाश इस्माइल खान से चल रहा है। कल राहुल गोस्वामी अपने एक साथी के साथ तोरवा थाना क्षेत्र के तितली चौक काम से गया था। यहां इस्माइल खान ने पुराने विवाद को लेकर साथियों के साथ राहुल और उसके दोस्त को घेर लिया। गाली गलौज करते हुए बेसबॉल,डंडे और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के बाद उनकी बुलेट और रूपए भी लूट लिए। राहगीरों की भीड़ लगने पर आरोपी फरार हो गए। घायलों को मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करवा निजी अस्पताल ले जा भर्ती करवा दिया। यहां राहुल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

थाना पहुंचे आला अधिकारी

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तोरवा थाने में पीड़ित पक्ष की भीड़ लग गई। कार्यवाही को लेकर गहमा-गहमी की स्थिति बन गई। जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी और सीएसपी थाने पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ितों को कार्यवाही का आश्वासन दे शांत करवाया। हमलावर इस्माइल खान, अमन, गुलशन,अभय चौहान,रिजवान, सम्मी खान, इमरान,कुणाल के ऊपर पुलिस ने हत्या के प्रयास लूट जैसी गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी दिखाया था चाकू

बता दे कि इस्माइल सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का आदतन बदमाश है। जिस युवक राहुल गोस्वामी पर जानलेवा हमला हुआ है वह एक मामले में सेंट्रल जेल बिलासपुर में बंद था। उससे मिलने के लिए 11 जुलाई को उसकी मां और छोटे भाई जेल गए थे। तब इस्माइल खान ने जेल परिसर में ही राहुल गोस्वामी की मां और भाई पर हिंदू संगठन का साथ देने का आरोप लगा ते हुए चाकू से हमला कर दिया था। किसी तरह सूझबूझ दिखा मां– बेटे ने हमले से अपनी जान बचाई। इस इस मामले में पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

लगातार हो रही चाकूबाजी

शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। जुलाई माह में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती में चाकू मार कर युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सिटी कोतवाली थाना से 100 मीटर की दूरी पर भी युवक की बदमाश ने चाकू मार कर हत्या कर दी। इस घटना के चंद दिनों बाद ही गाड़ी टकराने के मामूली विवाद में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बाप-बेटे पर तीन चाकूबाजों ने हमला कर दिया था। कल सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में रहने वाले चिंटू साहू पर मोहल्ले के ही प्रमोद साहू ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया।

हाईकोर्ट ने लिया है संज्ञान

बिलासपुर शहर में लगातार हो रही चाकू बाजी को लेकर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है पिछले 7 माह में चाकू बाजी की 120 घटनाएं हुई है जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 122 लोग घायल हो गए हैं। शहर की गली मोहल्लों की दुकानों पान ठेलो तक में आसानी से चाकू उपलब्ध है और बिक रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट से भी चाकू मंगवाए जा रहे हैं। चाकूबाजी का एक बड़ा कारण यह भी है। हाई कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यसचिव,गृहसचिव,डीजीपी,आईजी बिलासपुर रेंज,एसपी बिलासपुर से कल जनहित याचिका के रूप में सुनवाई कर व्यक्तिगत शपथ पत्र मांगा है। कल हुई सुनवाई के बाद कल रात फिर से चाकूबाजी की घटना को एक आदतन बदमाश ने अंजाम दे दिया।

Tags:    

Similar News