Bilaspur Crime News: चरित्र शंका में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगाकर दे दी जान, दीवार पर लिपस्टिक से लिखा- दूसरे से बात करती थी

Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ घर में पति और पत्नी की लाश (Bilaspur Suicide News) मिली है.

Update: 2025-11-25 10:43 GMT

Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ घर में पति और पत्नी की लाश (Bilaspur Suicide News) मिली है. पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी. जबकि पति का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है. पति ने पहले पत्नी को मार डाला और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस वारदात की वजह और कुछ नहीं चरित्र संदेह था. पति को शक था पत्नी का किसी और से समबन्ध है. 

 चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या  

मामला जिले के सरकंडा थाना का है. सरकंडा थाना इलाके के अटल आवास में रहने वाले पति पत्नी की लाश मिली थी. मृतको की पहचान राज तांबे और नेहा उर्फ शिवानी तांबे के रूप में हुई है. दोनों अटल आवास में रहते थे. दोनों लायंस कंपनी में सफाईकर्मी का काम करते थे. उनका दस पहले प्रेम विवाह हुआ था. दोनों के 3 बच्चे भी हैं. आज 25 नवंबर को दोनों की लाश मिली है. पत्नी का शव घर में बिस्तर पर पड़ा हुआ था. जबकि पति की लाश फंदे से लटकी हुई थी. 

पहली पत्नी को मारा फिर किया सुसाइड 

जानकारी के मुताबिक़, 24 नवंबर को पति राज तांबे ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, पति राज को शक था पत्नी का किसी और प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह कई बार किसी और से बात करते हुए पकड़ी गयी थी. चरित्र को लेकर दंपती के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे. जिस वजह से उसने गला घोंटकर पत्नी की जान ले ली और फिर खुद की जिंदगी ख़त्म कर ली.

लिपस्टिक से कमरे में लिखा वजह  

मरने से राज तांबे ने लिपस्टिक से कमरे की दीवार पर मौत की वजह लिखी. राज तांबे ने लिपस्टिक से लड़के राजेश विश्वास नाम का नाम और मोबाइल नंबर लिखा. आगे लिखा, लड़के राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं. शनिवार को सात बजे बात करते पकड़ी गयी. अपनी मां के मोबाइल से राजेश विश्वास से बात करती थी. और ऊर्जा पार्क में भी वह उनसे मिलते पकड़ी गई थी. इतना ही नहीं पति ने एक पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा. 

इधर, जब दोनों पति-पत्नी 24 नवंबर को घर से बाहर नहीं निकले. जिसके बाद 25 नवंबर को पास में ही रहने वाले मृतका की मां रीना चिन्ना दोनों को देखने घर पहुंची. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी घर से कोई नहीं निकला. जिसके वह दरवाजा खोलकर अंदर गई. अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए. उनकी बेटी नेहा उर्फ शिवानी बिस्तर पर मृत पड़ी थी. जबकि दामाद पंखे से फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. मंजर देख वो चीख पड़ी. चीख सुनकर पडोसी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

जांच में जुटी पुलिस 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. दोनों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. दीवार पर लिखे लिपस्टिक संदेश और सुसाइड नोट से स्पष्ट है राजेश विश्वास के कारण यह वारदात हुई है. वहीँ,  जांच में नेहा के गले पर खरोंच और दबाव के निशान पाए गए हैं. फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. 



Tags:    

Similar News