Bilaspur Crime News: झाड़ियों में मिली युवक की अधजली लाश, 80% जला शव... हत्या के बाद केमिकल से जलाने की आशंका
Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. होटल के पीछे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली है. अधजली हालत में युवक की लाश (Bilaspur Murder News) मिली है. युवक की पहले हत्या कर दी गयी. और फिर पहचान छिपाने के लिए लाश को जला दिया गया.
Bilaspur Crime News
Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. होटल के पीछे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली है. अधजली हालत में युवक की लाश (Bilaspur Murder News) मिली है. युवक की पहले हत्या कर दी गयी. और फिर पहचान छिपाने के लिए लाश को जला दिया गया.
झाड़ियों के बीच में युवक की लाश मिली
मामला सिरगिट्टी थाना के तिफरा क्षेत्र का है. यहाँ खुशी विहार के पास होटल ग्रांड लोटस के पीछे एक युवक की जली हुई लाश मिली है. तिफरा के मन्नाडोल जाने वाली पगडंडी के किनारे झाड़ियों के बीच में युवक की लाश मिली. युवक का शक बुरी तरह जला हुआ था.
80% तक जल चूका शव
जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार सुबह मोहल्ले के लोग जब गुजर रहे थे तो उन्हें होटल ग्रांड लोटस के पीछे अधजली लाश दिखी. लाश की सुचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव बेहद ही ख़राब हालत में था. शव का शरीर 80% तक जल चूका था. शव को पहचानना बेहद मुश्किल यही. मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया.
हत्या के बाद जलाने की आशंका
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिक जांच में पता चला है लाश करीब दो दिन पुराना है. मृतक की उम्र करीब 25 से 35 वर्ष है. माना जा रहा है किसी ने युवक की हत्या कर दी. ह्त्या के बाद शव को साक्ष्य और पहचान मिटाने के लिए केमिकल डालकर जला दिया गया. जिससे शव की पहचान हो सके हैं. पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा.