Bhatapara News: शराबियों ने पटरी पर रखा लोहे का गर्डर, ड्रायवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली...

Bhatapara News: भाटापारा पुलिस ने रेलवे लाइन में लोहे का गर्डर रख लाइन अवरोध करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। चारों बदमाशों ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था।

Update: 2025-03-22 13:34 GMT
Bhatapara News: शराबियों ने पटरी पर रखा लोहे का गर्डर, ड्रायवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली...
  • whatsapp icon

Bhatapara News: भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा पुलिस ने रेलवे लाइन में लोहे का गर्डर रख लाइन अवरोध करने वाले चार नशेड़ियों को पकड़ा है। आरोपियों ने होलिका दहन की रात में अर्जुनी रेलवे फाटक के पास घटना को अंजाम दिए थे।

दरअसल, 14 मार्च की रात 1.40 बजे सूचना मिली कि ग्राम अर्जुनी रेलवे फाटक के पास किसी अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा रेलवे लाइन के किनारे पड़े दो रेलवे लाइन लोहे के गर्डर को, जिनकी लंबाई 5 मीटर एवं 03 मीटर है, उठाकर पटरी पर डाल दिया है। इसकी वजह से भाटापारा तरफ से आने वाली मालगाड़ी नंबर बीपीएल एमपी टकरा गई है। टकराने की वजह से रेलवे इंजन के कैटल गार्ड को नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 170/2025 धारा 126(2),324(4) बीएनएस, 150 रेलवे एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 अपचारी बालकों सहित कुल 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर लोहे का गर्डर डालकर रेलवे लाइन को अवरोध करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में सभी आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

आरोपियों के नाम

1. ईश्वर चक्रधारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)

2. लालू यादव उम्र 19 साल, निवासी अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)

3. सुरेंद्र यादव उम्र 18 वर्ष निवासी अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)

4. अपचारी बालक 05 नफर

Tags:    

Similar News