BEO News: सस्पेंड बीईओ की बहाली, युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी पर हुये थे निलंबित, अब कमिश्नर ने कर दिया बहाल, यहां मिली पोस्टिंग

BEO News: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। निलंबित बीईओ को बहाल कर दिया गया है। इतना ही नहीं उन्हें नई पोस्टिंग भी दे दी गई है।

Update: 2025-08-07 16:15 GMT

BEO News: रायपुर। युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को फिर बहाल कर दिया गया है। बिलासपुर संभाग आयुक्त ने यह आदेश 6 अगस्त को जारी किया है।

जारी आदेश में लिखा हैं कि ''विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एमडी दीवान को सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित कर संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग बिलासपुर में पदस्थ किया गया था।

एमडी दीवान (निलंबित) विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह द्वारा 8.06.2025 द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर सम्यक रूप विचारोपरान्त एमडी दीवान का निलंबन समाप्त करते हुए तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाता है। तथा जिला शिक्षा अधिकारी जिला जांजगीर-चाम्पा के विकल्प पर पदस्थ किया जाता है। निलंबन अवधि का निराकरण पृथक से विभागीय जॉच उपरान्त किया जायेगा।''



 



Tags:    

Similar News