Bemetara Police Transfer News: एसएसपी ने किए 4 निरीक्षकों समेत 27 पुलिस अधिकारियों के तबादले...
Bemetara Police Transfer News: एसएसपी रामकृष्ण साहू ने चार निरीक्षकों, 7 उप निरीक्षकों, 16 सहायक उप निरीक्षकों समेत 27 पुलिस कर्मियों के तबादला आदेश जारी किए है। जारी आदेश में 2 सहायक उप निरीक्षक को थाने से रक्षित केंद्र भेजा गया है।

Bemetara Police Transfer News: बेमेतरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक सहित 27 अधिकारियों का तबादला किया हैं।
|
सहायक उप निरीक्षक अरूण कुमार रावटे को रक्षित केन्द्र बेमेतरा से थाना खम्हरिया सहित 27 अधिकारियो का स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है जिसमें जिले के 04 निरीक्षक, 07 उप निरीक्षक, 16 सहायक उप निरीक्षक सहित 27 अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। जिसमें से 02 सहायक उप निरीक्षक को थाना से रक्षित केन्द्र बेमेतरा भेजा गया है। इस नवीन स्थानांतरण से पुलिसिंग में और कसावट आएगी।