Bemetara Police Suspended: बड़ी कार्रवाईः टीआई समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, पुलिस कस्टडी से दुष्कर्म का आरोपी फरार, ढूंढने वाले को पुलिस देगी इनाम...
Bemetara Police Suspended: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पुलिस हिरासत से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
Bemetara Police Suspended: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा एसपी ने लापरवाह थानेदार, एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पिछले दिनों पुलिस हिरासत से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने के मामले में की गई है। निलंबित होने वालों में थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानु प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक और दो पुलिसकर्मी शामिल है।
जानिए क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। देवरी गांव के रहने वाले देवेंद्र यादव पर 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर थाने लाई थी। लेकिन पुलिस कस्टडी से आरोपी भाग निकला। इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया और थाने के टीआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एसपी ने आरोपी को पकड़ने और पता बताने वाले के लिए 5000 का इनाम भी घोषित किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र यादव 32 वर्ष निवासी दो बच्चे का पिता है। आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग को छोड़ फरार हो गया था। नाबालिग जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, इसी बीच पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग निकला। फिलहाल अभी तक के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।