Bastar Suicide News: स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड सुपरवाइजर ने गौठान में लगाई फांसी, सुसाइड से पहले भतीजे को किया कॉल, कहा: लाश लेने आ जाना

Bastar Suicide News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से आत्महत्या का सामने आया (Bastar Suicide News) है. एक बुजुर्ग ने गौठान में सुसाइड कर ली. फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. मरने से पहले उसने अपने भतीजे को कॉल किया और कहा मरने जा रहा है.

Update: 2025-10-25 11:00 GMT

Bastar Suicide News: बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से आत्महत्या का सामने आया (Bastar Suicide News) है. एक बुजुर्ग ने गौठान में सुसाइड कर ली. फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. मरने से पहले उसने अपने भतीजे को कॉल किया और कहा मरने जा रहा है. 

बुजुर्ग ने की आत्महत्या 

मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र का है. एक बुजुर्ग ने गौठान में आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 69 साल के बुजुर्ग टीआर ठाकुर के रूप में हुई है. बुजुर्ग टीआर ठाकुर बिरिंगपाल गांव का रहने वाला था. वह स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. कुछ समय पहले ही वो रिटायर्ड हुआ था.

 गौठान में फंदे से लटकती मिली लाश 

शनिवार 25 अक्टूबर की सुबह बुजुर्ग टीआर ठाकुर ने गांव के गौठान में जान देदी. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग की लाश गौठान में फंदे से लटकती हुई मिली है. इस घटना से हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बुजुर्ग ने किस वजह से सुसाइड किया है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि माना जा रहा है पारिवारिक विवाद के कारण उसने सुसाइड किया है. 

आत्महत्या से भतीजे को किया था कॉल

बताया जा रहा है आत्महत्या करने से पहले बुजुर्ग ने अपने भतीजे को कॉल किया था. उसने भतीजे को कहा था. सुसाइड करने जा रहा हूं, लाश लेने आ जाना. बुजुर्ग ने वह जगह भी बताई थी जहाँ उसने सुसाइड किया था. फ़िलहाल पुलिस हर जंगल से मामले की जांच कर रही है. 

Tags:    

Similar News