Bastar News: बस्तर बंद का ऐलान...कांग्रेस नेता की मौत की जांच की मांग को लेकर किया बंद का आह्वान, जानिए क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
Bastar Band: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता की जेल में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में सर्व आदिवासी समाज ने मामले की जांच की मांग को लेकर आज बस्तर बंद (Bastar Band) का ऐलान किया है।
Bastar News
Bastar Band: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता की जेल में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में सर्व आदिवासी समाज ने मामले की जांच की मांग को लेकर आज बस्तर बंद (Bastar Band) का ऐलान किया है।
बस्तर बंद का आह्वान
कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उनकी मौत को लेकर सर्व आदिवसी समाज में काफी गुस्सा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज बस्तर बंद का आह्वान कर दिया है। इस दौरान आपातकालिन सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठाने बंद रहेंगी।
रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में इलाज के दौरान मौत
बता दें कि घटना रायपुर सेंट्रल जेल की है. कॉंग्रेस नेता, सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष और जनपद पंचायत चारामा के पूर्व अध्यक्ष जीवन ठाकुर (49 वर्ष) की रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जेल में बंद जीवन ठाकुर की तबियत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद 4 दिसंबर की सुबह 4:20 बजे उसे डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. जीवन ठाकुर की मौत से आदिवासी समाज और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खूब नाराज़गी है.
फर्जी वन पट्टा बनाने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, जीवन ठाकुर पर मयाना गांव में फर्जी वन पट्टा बनाने का आरोप था. इस मामले में उन्हें 12 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. उन्हें कांकेर जिला जेल में रखा गया था. जहाँ से 2 दिसंबर 2025 को रायपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. वहीँ, उसके दो दिन बाद 4 दिसंबर को जीवन ठाकुर की तबियत बिगड़ी और मौत हो गयी.
जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर लापरवाही के आरोप
दूसरी तरफ इस घटना को लेकर परिजनों और आदिवासी समाज के पदाधिकारियों में जमकर आक्रोश है. उन्होंने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है बिना बताये जीवन ठाकुर को कांकेर से रायपुर जेल में शिफ्ट कर दिया. इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. आरोप है समय पर उन्हें इलाज नहीं दिया गया. साथ ही जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाते हुए थाना चारामा प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा है.
आपातकालिन सेवाओं को छोड़कर व्यवसायिक प्रतिष्ठाने रहेंगी बंद
वहीं इस मामले में अब जांच की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आज 9 दिसंबर को बंद का ऐलान किया है। बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद का समर्थन किया है। बस्तर संभाग के जगदलपुर और दंतेवाड़ा सहित अन्य जिलों में आपातकालिन सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठाने बंद रहेंगी।