Baludabajar News: कौशल विकास केंद्र का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार...
Baludabajar News: कौशल विकास केंद्र का लाइसेंस दिलाने के नाम से आरोपी ने झांसा देकर फोन पे और नगदी रकम के माध्यम से दो लाख 6 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Baludabajar News: बलौदाबाजार। कौशल विकास संस्थान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रार्थी से फोन-पे और नगदी के माध्यम से रकम लेकर ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
बलौदाबाजार एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि बजरंग चौक के पास रहने वाले राजकुमार वलेचा ने कोतवाली थाने में ठगी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि भाठापारा के सूरजपुरा में रहने वाले देवनाथ वर्मा निवासी ग्राम सूरजपुरा, थाना भाटापारा ग्रामीण ने उन्हें कौशल विकास केंद्र चलाने का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर रुपये वसूल किए। आरोपी ने चार दिसंबर 2022 से तीन जून 2024 के बीच फोन-पे और नगदी मिलाकर करीब दो लाख छह हजार रुपये लिए थे। रुपये मिलने के बाद भी उसने लाइसेंस नहीं दिलाया। तब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। जब उन्होंने रुपये वापस करने के लिए दबाव बनाया तो मोबाइल पर ब्लाक कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ाई। पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इस तरह कई लोगों से पैसे लिए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इधर मामला सामने आने के बाद और भी पीड़ितों के सामने आने की बात कही जा रही है।