Baludabajar News: बर्बरता: खम्भे से बांधकर रेत माफियाओं ने युवक को पिटा, पुलिस ने बनाया प्रेम संबंध का केस

Baludabajar News: पुलिस की चालाकी देखिए, रेत माफियाओं ने युवक को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. युवक ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तब पुलिस ने चालाकी दिखाते हुए प्रेम प्रसंग का मामला सामने ले आया. सुनिये एडिशनल एसपी का बयान

Update: 2025-06-15 13:54 GMT

Baludabajar News:पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि रेत माफियाओं ने उसे बंधक बनाया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस अपना बचाव करते हुए इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ दिया है। पीड़ित युवक की एफआईआर ख़ुद ही घटना को बयान कर था है।

0 पीड़ित परमेश्वर साहू ने थाने में इस तरह दर्ज कराई शिकायत

मैं ग्राम कुम्हारी मे रहता हूं कक्षा 10 वीं तक पढा लिखा हूं। ड्रायवरी का काम करता हूं। 12/06/2025 को प्रातः 10:30 बजे अपनी मोटर सायकल हीरो होण्डा से मैं अपने घर से निकलकर ग्राम खपरीडीह मे आनंद अग्रवाल के क्रेशर मशीन के पास गिट्टी खरीदने हेतु पता करने गया हुआ था, वहां से वापस आते समय दिन में करीबन 11:00 बजे खपरीडीह के गुड़ीचौक के पास पहुंचा तो वहां पर उपस्थित यशवंत पटेल एवं केवल केंवट ने आवाज दिया तो मैं मोटर सायकल को रास्ते मे रोककर उनके पास गया। दोनो पूर्व मे मायनिंग वालों के द्वारा उनके ट्रेक्टरों को गिट्टी सहिंत पकड़कर कार्यवाही किये थे । उसी बात को आशंका व्यक्त करते हुए की तुम मायनिंग वालो की मुखबिरी करने आये हो कहते हुए मुझे गुड़ी चौंक मे लेजाकर गंदी-गंदी गाली देते एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे गुडी चौंक में बैठाकर केवल केंवट अपने पहने हुए बेल्ट निकालकर एवं यशवंत पटेल पास में पडे हुए डंडा से मारपीट करने लगा।

पटेल मौके पर पहुंचकर राड से मारपीट किया कुछ देर बाद दिलहरण वर्मा, दिग्विजय वैष्णव, आनंद दास सभी निवासी खपरीडीह भी गुडीचौंक के पास आये और इसे छोडना मत मायनिंग वालों का बहुत मुखबीरी करता है हमारे ट्रेक्टर को पकड़वाता है, कहते हुए तीनों भी अश्लील गाली गलौच कर दिलहरण वर्मा अपने पहने हुए बेल्ट को निकाल कर बेल्ट से एवं दिग्विजय वैष्णव व आनंद दास के द्वारा पास में पडे डण्डा से मारपीट करने लगे तब मैं अपने बडे भाई अनिल साहू को घटना के संबंध में फोन कर के बताया तो मेरे बड़े भैया अनिल साहू गांव के पंचमदास के साथ कुम्हारी से खपरीडीह गुडीचौक के पास पहुंचे तब भी उपरोक्त सभी लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे थे मेरे साथ मारपीट करते हुए अनिल साहू एवं पंचमदास भी देखे हैं तब अनिल साहू एवं पंचमदास मुझे छुडाकर घर लाए उपरोक्त सभी लोगो द्वारा मुझे मारपीट करने से मेरे माथे, पीठ दोनो हाथ की भूजा, दोनो पैर के जांघ में चोंट आयी है।

Tags:    

Similar News