CG Teacher News: टीचर की शर्मनाक करतूत! 7वी की छात्रा से की गन्दी हरकत, भयभीत होकर छोड़ दी परीक्षा
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले एक टीचर ने ऐसी ही करतूत सामने (Balrampur Teacher News) आयी है. जिसके बाद पूरा स्कूल शर्मसार हो उठा. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने 7वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ से बच्ची इस कदर डर गयी कि उसने त्रमासिक परीक्षा तक नहीं दी.
Balrampur Teacher News: बलरामपुर: माता पिता के बाद एक शिक्षक ही वो व्यक्ति होता है जो बच्चों को सही और गलत सिखाता है लेकिन क्या हो जब एक शिक्षक ही गलत काम करने लगे. छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले एक टीचर ने ऐसी ही करतूत सामने (Balrampur Teacher News) आयी है. जिसके बाद पूरा स्कूल शर्मसार हो उठा. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने 7वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ से बच्ची इस कदर डर गयी कि उसने त्रमासिक परीक्षा तक नहीं दी.
शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ की
मामला जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला झोर का है. शिक्षक घूरन पटेल यहाँ पदस्थ है. आरोप है शिक्षक घूरन पटेल ने यहाँ सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ की. शिक्षक छात्रा से गन्दी हरकत की. शिक्षक की इस घिनौनी हरकत से छात्रा डर गयी.
वाड्रफनगर पुलिस से शिकायत
छात्रा इस कदर घबरा गयी वो स्कूल जाने से डरने लगी. इतना ही छात्रा ने त्रैमासिक परीक्षा तक नहीं दे पाई. जबी छात्रा स्कूल से घर गयी तो अपने साथ हुई आपबीती के बारे में अपनी बड़ी बहन को बताया. परिजनों ने इसकी शिकायत वाड्रफनगर पुलिस से की.
आरोपी शिक्षक फरार
वाड्रफनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट, एससी/एसटी (एट्रोसिटी) एक्ट और छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है बताया जा रहा है आरोपी शिक्षक मामला सामने आने के बाद फरार है. उसका मोबाइल भी बंद है.
इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. ताकि दुबारा ऐसी घटना न हो. पुलिस का कहना है आरोपी शिक्षक के कार्रवाई की जा रही है उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.