Balrampur Teacher News: स्कूल शिक्षक की शर्मनाक हरकत... गिनती न सुना पाने पर छात्र को बेरहमी से मारा, आंख में उतरा खून- सूज गया गाल
Balrampur Teacher News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ शिक्षक ने ऐसी करतूत की जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर (Balrampur Teacher Crime News) दिया है. गिनती न सुना पाने पर शिक्षक ने मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी.
Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ शिक्षक ने ऐसी करतूत की जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर (Balrampur Teacher Crime News) दिया है. गिनती न सुना पाने पर शिक्षक ने मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. सात साल के छात्र को इतना जोरदार थप्पड़ मारा कि उसका चेहरा सूज गया. इतना ही नहीं आंख में खून उतर आया.
छात्र को टीचर ने पीटा
मामला जिले के रामानुजगंज के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलगी में प्राथमिक शाला जावाखाड़ी का है. आरोपी शिक्षक की पहचान उदय यादव के रूप में हुई है. शिक्षक उदय यादव ने गिनती में गलती करने पर दूसरी कक्षा के 7 साल के छात्र को थप्पड़ मार दिया. उदय यादव ने इतना जोरदार थप्पड़ मारा कि छात्र का गाल सूज गया. उसकी आँखों में खून उत्तर आया और आँखें लाल हो गई.
एक के बाद एक मारे कई थप्पड़
जानकारी के मुताबिक़, घटना शुक्रवार को हुई है. स्कूल में लंच के बाद दूसरी कक्षा में मैथ सब्जेक्ट की क्लास चल रही थी. टीचर उदय यादव मैथ की क्लास लेने पहुंचे थे. उन्होंने छात्र से गिनती सुनाने को कहा. लेकिन छात्र से गिनती बोलते समय बच्चे से गलती हो गई. इससे टीचर को गुस्सा आ गया. जिसके बाद उसने दोनों गालों पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. इतना ही नहीं जब डर के कारण उसने सिर झुकाया तो टीचर ने उसे और पीटा. टीचर उसे मारता रहा. टीचर ने इस कदर मारा कि बच्चे की आंख में खून उतर आया और उसका चेहरा सूज गया.
परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराए
छात्र जब घर पंहुचा तो अपने परिवार वालों को आपबीती बताई. जिसके बाद आक्रोशित परिजन त्रिकुंडा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. परिजन ने बताया, शिक्षक उदय यादव हमेशा शराब के नशे में स्कूल आते हैं. घटना वाले दिन भी नशे में नशे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की जांच जारी
इधर, मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुशवाहा का कहना है, मामले की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जांच की जा रही है. वहीँ, जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने कहा है कि घटना की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उसे निलंबित किया जायेगा.