Balrampur House Collapsed: बारिश से गिरी मकान की दीवार, एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दबे, मासूम बच्ची की मौत, 4 घायल

Balrampur House Collapsed: बारिश के चलते बलरामपुर जिले में भी एक हादसा हो गया. यहाँ एक कच्चा मकान अचानक ढह गया. जिसमे दबकर एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हैं.

Update: 2025-07-26 06:00 GMT

Balrampur House Collapsed

Balrampur House Collapsed: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के चलते बलरामपुर जिले में भी एक हादसा हो गया. यहाँ एक कच्चा मकान अचानक ढह गया. जिसमे दबकर एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हैं. 

बारिश से कच्चा मकान ढहा

घटना बलरामपुर जिले के Balrampur House Collapsed, Balrampur House Collapsed News, Balrampur House Accident, Balrampur Breaking News, Ramanujganj News, CG Breaking News, CG News, CG Latest News, नगर के वार्ड क्रमांक 13 की है. शनिवार सुबह करीब पांच बजे हादसा हुआ है. यहाँ रहने वाले परिवार प्रमोद रवि (40 वर्ष), पत्नी सुनीता देवी (34 वर्ष), बच्चे राधा (10 वर्ष), खुशबू (8 वर्ष), काजल (9 वर्ष) के साथ अपने घर में सोए हुए थे. तभी प्रमोद रवि के घर की दीवार में गिर गयी. दीवार गिरने से घर में सो रहे लोग मलबे दब गए. 

एक बच्ची की मौत 

घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. तत्काल आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर दबे लोगों की निकालना शुरू किया. किसी तरह स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाला. सभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में चार लोगों को तो बचा लिया गया. लेकिन एक की जान चली गयी. मलबे में दबकर 8 वर्षीय बच्ची की मौैत हो गई. जबकि अन्य चार लोग घायल है. 

हादसे की  जानकारी मिलते ही रामानुजगंज पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है पडोसी पिंटू भुईयां की दीवार गिरने के कारण प्रमोद रवि के मकान ढह गयी. इस घटना में नगर पालिका की लापरवाही बताई जा रही है. हालांकि मामले की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News