Balrampur Accident News: CG में मिट्टी की खदान धंसने से दर्दनाक हादसा, एक महिला की मौत, 1 गंभीर... पुताई के लिए मिट्टी लेने गयी थी महिलाएं
Balrampur Accident News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ मिटटी खदान धंसने दर्दनाक हादसा हो गया. पुताई के लिए मिट्ठी निकालने के दौरान मिटटी खदान धंस (Balrampur Accident News) गया. जिसमे दबकर एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर है.
Wadrafnagar Mitti Khadan Hadsa
Balrampur Accident News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ मिटटी खदान धंसने दर्दनाक हादसा हो गया. पुताई के लिए मिट्ठी निकालने के दौरान मिटटी खदान धंस (Balrampur Accident News) गया. जिसमे दबकर एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर है.
पुताई के लिए मिटटी निकालने के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक़, घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मदनपुर की है. मिट्टी की खदान धंसने से बड़ा हादसा हुआ है. यहाँ सफेद मिट्टी है. जिसका इस्तेमाल पुताई के लिए किया जाता है. कुछ महिलायें पुताई के लिए मिटटी लेने गयी थी. महिलाएं मिट्टी निकाल रही थी कि तभी अचानक से खदान धंस गई.
एक महिला की मौत
यह सब इतना अचानक हुआ कि किसी को संभालने का मौका नहीं मिला और महिआएं मिट्ठी में दब गयी. इसमें दबकर के महिला की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक महिला को मिट्ठी से बआहर निकाला गया.
एक महिला अस्पताल में भर्ती
घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.