Balodabazar News: देह व्यापार, दुष्कर्म केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग, युवती गिरफ्तार...

Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सेक्स रैकेट, दुष्कर्म केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2025-09-05 08:21 GMT

Balodabazar News: बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सेक्स रैकेट और रेप केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपिया ने भयादोहन कर लाखों रूपये की वसूली की थी। युवती का नाम अनुरिताा बंजारे 23 वर्ष है। आरोपिया ने कबूल किया है कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को सेक्स रैकेट, दुष्कर्म में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर पैसों की मांग करती थी। बलौदाबाजार जिले के थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 261/2024 धारा 384,389,212,201,34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर जाँच में लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, अनुरिता बंजारे द्वारा 15 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक कई पीड़ितों को सेक्स स्कैंडल में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया था। आरोपिया युवती ने एक पीड़ित को ऐसे ही भयादोहन कर 2,75,000 की रकम वसूली की थी। पीड़ित की शिकायत पर 384, 389, 212, 201, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर जांच में लिया।

एसपी भावना गुप्ता ने भी मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर आरोपिया को पकड़ने के निर्देश दिये। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच विवेचना कार्रवाई करते हुए आरोपिया अनुरिचा बंजारे को पकड़ा है। पूछताछ करने पर आरोपिया ने कबूल किया कि पूर्व में गिरफ्तार लोगों के साथ मिलकर उसने कई लोगों का भयादोहन किया था।

मामले में 4 सितंबर को आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समस्त प्रस्तुत किया गया। 

गिरफ्तार आरोपिया का नाम

अनुरिता बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बकरकूदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर





Tags:    

Similar News