Balodabazar News: पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, रोजगार सहायक बर्खास्त...

Balodabazar News: जिले में पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है। रोजगार सहायक का नाम राजेंदर सिंह मार्कण्डेय है।

Update: 2025-08-06 15:21 GMT

Rojgar Sahayak Barkhast

Balodabazar News: बलौदाबाजा-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतना रोजगार सहायक को महंगा पड़ गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी ने ग्राम रोजगार सहायक कुकदा राजेंदर सिंह मार्कण्डेय की संविदा सेवा समाप्त कर दी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यों में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के कारण ग्राम रोजगार सहायक क़ो पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार बलौदा बाजार जिले के विकासखंड पलारी अंतर्गत मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत कुकदा में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक राजेंदर सिंह मार्कण्डेय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यों में पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई।

इस कृत्य क़ो लोक हित के विपरीत मानते हुए सिविल सेवा संविदा नियुक्ति नियम 2012 के कण्डिका 11(5) अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी द्वारा ग्राम रोजगार सहायक कुकदा राजेंदर सिंह मार्कण्डेय की संविदा सेवा एक माह की वेतन के साथ समाप्त कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News