Balodabajar–Bhatapara News: नकली नोट से लूटे असली रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार...
Balodabajar–Bhatapara News : बलौदाबाजार– भाटापारा। नकली नोट से रुपए कमाने का लालच दिखा असली नोट लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रार्थी को सुनसान जगह में बुलाया और उसे जान से मारने की धमकी देकर लूट की घटना को अंजाम दिया। मामला गिधौरी थाना क्षेत्र का है।
सेमरा गांव के रहने वाले फिरंगी पटेल ने 18 सितंबर को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि 15 सितंबर को गांव के एक आदमी ने उसे फोन किया और कहा कि हम लोग नकली नोट चलन में लाने के लिए ज्यादा नोट देकर बदले में कम रुपए लेते हैं। जिससे फिरंगी पटेल लालच में आ गया। फोन करने वाले आरोपी पीतांबर बरिहा ने उसे 800 रुपए की असली रकम को नकली नोट है बोल कर थमा दिया। प्रार्थी फिरंगी पटेल हुबहू असली नोट देख कर उसके झांसे में आ गया और पूछा कि मेरे पास डेढ़ लाख रुपए है तो उसका कितना नकली नोट मिल जायेगा। तब पीतांबर बरिहा ने उसे 13 लाख रुपए के नोट देने की बात कही।
पीतांबर बरिहा ने बताया कि शाम 6:00 बजे मेरा साथी जयलाल बरिहा पैसा लेकर आएगा। तुम खपरीडीह नाला के पास आ जाना। पीड़ित उसके बताए अनुसार शाम 6:00 बजे खपरीडीह नाले के पास पहुंचा। वह अपने साथ डेढ़ लाख रुपए को भी लेकर गया था। तभी वहां मोटरसाइकिल से पीतांबर बरिहा व और जयलाल बरिहा आए और प्रार्थी को कहने लगे कि जो रकम लाए हो वह हमे दे दो। पीड़ित द्वारा पहले 13 लाख के नकली नोट मांगे गए। तब दोनों आरोपियों ने उसे धमकाते हुए कहा कि तुम हमे जानते नहीं हो, हमारे और आदमी भी आस– पास छुपे है। तुम हमें रकम दे दो अन्यथा तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। और डरा धमका कर डेढ़ लाख रुपए लूट कर भाग गए।
घटना की रिपोर्ट मिलते ही अपराध पंजीबद्ध कर एसपी दीपक झा को अवगत करवाया गया। उन्होंने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी व सायबर सेल बलौदा बाजार स्टाफ की टीम का गठन किया। टीम ने आरोपियों की पता तलाश कर दोनों आरोपी 23 वर्षीय पीतांबर बरिहा पिता श्यामलाल बरिहा और 27 वर्षीय जयलाल बरिहा पिता गोपी बरिहा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त प्लैटिनम मोटरसाइकिल, लूट की रकम डेढ़ लाख में से 74 हजार 400 रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल बलौदा बाजार भेजा गया है।