Baloda Bazar News: CG में दर्दनाक हादसा: ट्रेन की टक्कर से 16 बकरे-बकरियों की मौत, बचाने के चक्कर में गई मालकिन की भी जान

Train Ki Takkar Se Maut: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक भीषण हादसा हुआ है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से 16 बकरे-बकरियों की मौत (Train Ki Takkar Se Maut) हो गई। वहीं उसे बचाने के चक्कर में उनकी मालकिन की भी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ बकरे-बकरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Update: 2025-11-18 05:26 GMT

Baloda Bazar News

Train Ki Takkar Se Maut: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक भीषण हादसा हुआ है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से 16 बकरे-बकरियों की मौत (Train Ki Takkar Se Maut) हो गई। वहीं उसे बचाने के चक्कर में उनकी मालकिन की भी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ बकरे-बकरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मालकिन के साथ बकरे-बकरियों 

यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुई है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेन ने बकरे-बकरियों को टक्कर मार दी, इस घटना में सभी की मौत हो गई। वहीं उन्हें बचाने गई महिला भी ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बकरे-बकरियों के साथ ही महिला के शव को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जहां आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

बकरियों को चराकर लौटने के दौरान हुआ हादसा  

जानकारी के मुताबिक, मृतका सरस्वती यादव सोमवार शाम को अपनी बकरियों को चराकर लौट रही थी, तभी भाटापारा- हतबंद रेलवे लाइन बोड़तरा रेलवे फाटक के पास आजाद हिंद एक्सप्रेस ने 16 बकरे-बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन की टक्कर से सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बकरे-बकरियों को बचाने के चक्कर में सरस्वती यादव की भी मौत हो गई। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद ट्रेन लगभग 5 मिनट तक घटनास्थल पर ही खड़ी रही। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के साथ ही बकरे-बकरियों के शव को भी अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।                        

Tags:    

Similar News