Baloda Bazar News: गजराज का आतंक: किसान को कुचलकर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया गंभीर आरोप
Hathi Ke Hamle Me Maut: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में हाथी का आतंक देखने को मिला है, जहां हाथी ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Baloda Bazar News
Hathi Ke Hamle Me Maut: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में हाथी का आतंक देखने को मिला है, जहां हाथी ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप
यह घटना बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र में बुधवार को हुई है। बताया जा रहा है कि किसान जब अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका सामना हाथी से हो गया और हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
हाथी ने किसान को कुचल दिया
बताया जा रहा है कि हरदी गांव का रहने वाला कनकुराम ठाकुर (65) बुधवार सुबह अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी हरदी वन ग्राम के पास डीके जंक्शन पर हाथी जंगल से निकल आया और कनकुराम को कुचल दिया। सूचना के बाद जब तक वन विभाग की टीम पहुंची तब तक कनकुराम की मौत हो चुकी थी।
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग ने उन्हें समय पर हाथियों के आवाजाही की सूचना नहीं दी। अगर समय पर जानकारी दी गई होती तो घटना को टाला जा सकता था। वहीं उन्होंने राहत और मुआवजे की मांग की है। इधर घटना के बाद वन विभाग ने गश्त बढ़ाने के साथ ही हाथियों के आवाजाही पर नजर रखने का दावा किया है।
एक ही महीने में हाथी के हमले से 3 की मौत
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के सरगुजा, अंबिकापुर और गरियाबंद में भी हाथियों का आतंक देखने को मिला है। सरगुजा में 15 अक्टूबर को हाथियों ने एक युवक को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया, जब वह अपने दोस्तों के साथ उन्हें पास से देखने चला गया था। वहीं 21 अक्टूबर को अंबिकापुर में हाथी ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल, युवक जब हाथी के साथ सेल्फी ले रहा था, तभी हाथी ने उसे पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला। इसके अलावा गरियाबंद में 12 अक्टूबर को भी हाथी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा था।