Baloda Bazar Accident News: CG में तेज रफ्तार का कहर...अनियंत्रित होकर खेत में पलटी कार, एक युवक की गई जान
khet me palti car: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सड़क हादसे की एक खबर सामने आई है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट (khet me palti car) गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुुरु कर दी है।
Baloda Bazar Accident News
khet me palti car: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सड़क हादसे की एक खबर सामने आई है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट (khet me palti car) गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुुरु कर दी है।
अनियंत्रित होकर खेत में पलटी कार
यह हादसा थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र में हुई है। यहां शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। यह हादसा देर रात हुआ है, जिस कारण किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हुई। सुबह जब लोगों ने कार पलटी देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
आगे की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान गोवर्धन के रूप में हुई, जो कि पड़कीडीह का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कार ने बाइक को मारी टक्कर
बता दें कि इससे पहले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, यहां एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर (Car Ne Bike Ko Mari Takkar) मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दो की मौत, एक की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, कार बुधवार शाम को भिलाई से पखांजूर की ओर जा रही थी। तभी मानपुर थाना क्षेत्र में उसने सामने से आ रही दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को मानपुर सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान श्रवण टोप्पों और दीपक यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं प्रतिमा मंडावी गंभीर रूप से घायल है, जिसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।