Balod Accident News: ड्यूटी पर लौट रहे CRPF जवानों से भरी बस पलटी, 20 से अधिक घायल, दो की हालत गंभीर

Balod Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा (Balod Accident News) हुआ है. देर रात यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसमे 16 सीआरपीएफ जवान समेत कई यात्री सवार थे. इस घटना में 4 यात्रियों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Update: 2025-09-20 04:31 GMT

Balod Accident News

Balod Accident News: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा (Balod Accident News) हुआ है. देर रात यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसमे 16 सीआरपीएफ जवान समेत कई यात्री सवार थे. इस घटना में 4 यात्रियों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सीआरपीएफ जवान से भर्ती बस पलटी

जानकारी के मुताबिक़, हादसा बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास हुआ है. रायपुर से छुट्टी के बाद सीआरपीएफ जवान यात्री बस से वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे. 16 सीआरपीएफ जवान रायपुर से यात्री बस (पायल ट्रेवल्स) में सवार होकर भोपालट्टनम कैंप में ड्यूटी पर लौट रहे थे.

20 से ज्यादा लोग घायल 

बस में 16 सीआरपीएफ जवान के साथ 15 यात्री सवार थे. रायपुर से बीजापुर जा रही थी. इसी बीच रायपुर से निकलने के बाद देर रात 12:15 बजे शिकारीटोला गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. बस पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गयी. इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिसमे 2 यात्री गंभीर रूप से घायल है. जबकि एक 1 जवान के हाथ पर गंभीर चोटें आई है. हनीमत रही कोई बड़ी घटना नहीं हुई. 

घायलों का इलाज जारी

हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों को दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहाँ सबका इलाज जारी है. 

वहीँ, हादसे के बाद बस चालक फरार है. बताया जा रहा है ड्राइवर तेज रफ्तार बस चला रहा था. तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गयी. पुलिस हादसे की जांच में जुट गयी है. 

Tags:    

Similar News