बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में मेडिकल छात्रों के लिए अब बढे़ंगी 8 हजार सीटें, जानिये पूरी डिटेल...
छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इस साल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पहले राउंड में करीब 1000 सीटें बढ़ने के बाद अब UG और PG को मिलाकर लगभग 8,000 सीटें बढ़ने की संभावना है..
Big news: Now 8 thousand seats will be increased for medical students in Chhattisgarh, know the complete details...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इस साल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पहले राउंड में करीब 1000 सीटें बढ़ने के बाद अब UG और PG को मिलाकर लगभग 8,000 सीटें बढ़ने की संभावना है, इनमें 5,000 से 6,000 सीटें केवल MBBS (यूजी) कोर्स में हो सकती हैं। खास बात यह है कि, करीब 2,500 सीटें सरकारी कॉलेजों में जुड़ेंगी। सीटों की संख्या बढ़ने से सामान्य वर्ग की क्लोजिंग रैंक 23,000 तक पहुंच सकती है।
आपको बता दें कि, पहले राउंड में लगभग 26,000 छात्रों को सीट नहीं मिली थी। हालांकि, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद अचानक दूसरे राउंड की प्रक्रिया रोक दी है, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने अभी तक नया शेड्यूल जारी नहीं किया है, जिससे छात्रों में असमंजस बना हुआ है।
दूसरे राउंड के लिए नया रजिस्ट्रेशन
इसके आलावा, दूसरे राउंड में छात्रों को नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सीटों की संख्या बढ़ने से इस राउंड में ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। पहले राउंड में सीट न पाने वाले छात्र राउंड-2 के लिए आवेदन कर सकेंगे। नियम के मुताबिक, अगर किसी उम्मीदवार को राउंड-2 में सीट मिलती है और वह दाखिला नहीं लेता, तो उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त हो जाएगी। वहीं, राउंड-2 में अपग्रेडेड सीट पाने वाले छात्रों का राउंड-1 का दाखिला स्वतः रद्द हो जाएगा, ऐसे में छात्रों को सीट चयन में सावधानी बरतनी होगी।
नया सेशन देरी से होगा शुरू
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में देश में मेडिकल सीटों की संख्या 1.25 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। पिछले साल सामान्य वर्ग की क्लोजिंग रैंक 21,190, ओबीसी की 21,452, एससी की 1,10,389 और एसटी की 1,45,625 थी। इस बार सीटें बढ़ने से क्लोजिंग रैंक और ऊपर जा सकती है।
MCC के पुराने शेड्यूल के अनुसार नया सेशन 5 सितंबर से शुरू होना था, लेकिन राउंड-2 की प्रक्रिया और चॉइस फिलिंग में देरी के कारण सेशन देर से शुरू होगा। सभी काउंसलिंग राउंड 10 अक्टूबर तक पूरे करने का लक्ष्य है, सीटों की बढ़ोतरी छात्रों के लिए फायदेमंद है, लेकिन नए सेशन की शुरुआत में देरी तय मानी जा रही है।