Ayushman Yojana Close in Chhattisgarh : निजी अस्पताल के संचालक और स्टाफ काली पट्टी लगाकर कर रहे काम, भुगतान नहीं तो 1 फरवरी से नहीं होगा इलाज
Ayushman Yojana Close in Chhattisgarh : 30 जनवरी को सभी अस्पताल संचालक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और उस दिन आने वाले मरीजों को अगले दिनों के लिए टाल दिया जाएगा. भुगतान 31 जनवरी तक नहीं होता है तो फिर 1 फरवरी से आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं होगा.
Ayushman Yojana Close in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सभी निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद है. इसके साथ ही आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ की सेहत और हालत और ख़राब हो सकती है, अगर 31 जनवरी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 1500 करोड़ रुपए का अटका हुआ फंड जल्द से जल्द जारी नहीं किया गया तो.
मिली के अनुसार सरकार की भुगतान नीति से नाराज निजी अस्पतालों ने 30 जनवरी को आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद रखने का ऐलान किया है. एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (AHPI) छत्तीसगढ़ चैप्टर का कहना है कि पिछले कई महीनों से भुगतान नहीं होने के कारण अस्पतालों की हालत अब जवाब दे चुकी है. रायपुर में एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया, हॉस्पिटल बोर्ड छत्तीसगढ़ ने घोषणा अनुसार आज प्रदेश के निजी अस्पताल आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों का इलाज नहीं हो रहे.
छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता के मुताबिक जुलाई महीने से किसी भी अस्पताल को आयुष्मान योजना का भुगतान नहीं हुआ है. छोटे और मझोले अस्पतालों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और कई जगह मरीजों को लौटाया जा रहा है. विरोध स्वरूप 30 जनवरी को सभी अस्पताल संचालक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और उस दिन आने वाले मरीजों को अगले दिनों के लिए टाल दिया जाएगा. मरीजों को साफ बताया जाएगा कि सरकार की भुगतान विफलता के कारण यह कदम उठाया गया है.
गौरतलब है की आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका 1500 करोड़ रुपए का फंड अटका हुआ है, जिसे जल्द से जल्द जारी किया जाए. अगर भुगतान 31 जनवरी तक नहीं होता है तो फिर 1 फरवरी से आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं होगा.