Anganwadi Job: इन जिलों में होगी आंगनबाड़ी भर्ती, इच्छूक अभ्यर्थी करें आवेदन...
Anganwadi Job: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद, जांजगीर-चांपा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती व दावा आपत्ति की जाएगी। आवेदक इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

गरियाबंद-जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जांजगीर चांपा में भर्ती निकली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती और दावा आपत्ति कर सकते हैं। नीचे देखें डिटेल्स...
एकीकृत बाल विकास परियोजना जॉजगीर नवागढ़ 02 में नगर पालिका परिषद जॉजगीर-नैला शहरी क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 19 ऑगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 18-01 में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता 01 पद के लिए 09 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 2 ने बताया कि इच्छूक अभ्याथियों से आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस एवं समय पर 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
नारायणपुर में भर्ती
नगर पालिका परिषद नारायणपुर के डीएनके वार्ड कमांक-02 (अटल आवास) के आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र जिस ग्राम, वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाना है। उस ग्राम के इच्छुक महिला उम्मीद्वारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र स्वयं अथवा पंजीकृत डॉक से परियोजना कार्यालय नारायणपुर में 06 मई अपरान्ह 5.30 बजे तक कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित किया गया है।
वहीँ, जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र कोसमबुड़ा 01 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र धवलपुर 01, मारागांव एवं ओंड़ कमारपारा में 01-01 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कुल 04 रिक्त पद की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसमें से अनंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है। अनंतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो तो वह 05 मई 2025 तक संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में आकर दावा-आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
भिलाई-1 में दावा आपत्ति
एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 के तहत् नगर पालिका निगम भिलाई अंतर्गत 04 पालना कार्यकर्ता एवं 04 पालना सहायिका तथा नगर पालिक निगम रिसाली अंतर्गत 01 पालना कार्यकर्ता एवं 01 पालना सहायिका की भर्ती किया जाना है। जिसके लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 कार्यालय चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी में आवेदन आमंत्रित किया गया था।
एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका निगम भिलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 आंगनबाड़ी सुमरित नगर खमरिया, वार्ड क्रमांक 41 बिजली पारा छावनी, वार्ड क्रमांक 70 हुड़को एवं वार्ड क्रमांक 09 आरक्षी नगर में 1-1 पालना कार्यकर्ता एवं 1-1 पालना सहायिका हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। इसी प्रकार नगर पालिक निगम रिसाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 में 1-1 पालना कार्यकर्ता एवं पालना सहायिका तथा वार्ड क्रमांक 03 रूआबांधा बस्ती हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।
उपर्युक्त केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन पश्चात् मूल्यांकन समिति द्वारा अंतिम मूल्यांकन पत्रक का प्रकाशन किया गया है। उपरोक्त मूल्यांकन पर समस्त आवेदिकाओं से 01 मई 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 कार्यालय चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी में दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।