Ambikapur News: महिला से 10 दिनों तक दुष्कर्म, अश्लील फोटो ससुराल वालों को दिखाने की धमकी देकर दिया घटना को अंजाम...
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महिला का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Ambikapur News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने अश्लील फोटो ससुराल वालों को दिखाने की धमकी देकर महिला को पहले तो ब्लैकमेल किया, फिर उसका अपहरण कर 10 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता जैसे तैसे अपने मायके पहुंची और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, घटना 28 अप्रैल के शाम करीब 7 बजे की है। शिकायत के मुताबिक पीडिता व उसके ससुराल वाले घर में थे। उसी दौरान जब प्रार्थिया अपने घर से सड़क तरफ निकली तो आरोपी ग्राम मानिकप्रकाशपुर निवासी दिलराखन उम्र 22 वर्ष वहां पहले से मौजूद था। प्रार्थिया के पास आकर बोला कि तेरा मेरे पास कुछ फोटो है, यदि वह उसके ससुराल वालों को दिखा देगा तो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी और तेरा पति तेरे को छोड़ देगा। चल मेरे साथ मोटर सायकल में बैठ।
इस दौरान पीडिता परिवार टूटने के डर से आरोपी के साथ बैठ गई और आरोपी द्वारा अम्बिकापुर बिलासपुर चौक स्थित भाथूपारा आरोपी अपने किराये के मकान में ले जाकर प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया। आरोपी अपने किराये के मकान में रखकर शराब के नशे में रोज 10 दिनों तक पीडिता के साथ दुष्कर्म करता रहा।
इधर महिला के अचानक गायब होने से उसके परिजनों द्वारा गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी गई। इसी दौरान 7 मई को पीडिता अपने मायके पहुंची। 8 मई को पीडिता का पति अपने ससुराल आकर बोला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है और मैं उसे अब नहीं रखूँगा। इस घटना के बाद प्रार्थिया मानसिक रूप से सदमे में आ गई, जिसके बाद परिजन सीधे थाने पहुंचे और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराये। प्रकरण के आरोपी दिलराखन उम्र 22 वर्ष निवासी मानिकप्रकाशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर 21 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।