CG News: उल्टा झंडा: 15 अगस्त के रिहर्सल परेड में उल्टा झंडा, वाहन में सवार थे कलेक्टर, SP

CG News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी समूचे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी जोर-शोर से चल रही है। 15 अगस्त को जिला मुख्यालयों में भव्य आयोजन होना है। राज्य सरकार ने चीफ गेस्ट की घोषणा भी कर दी है। जिले के कलेक्टर व कप्तान तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। प्रशासनिक नजरिए से देखें तो मुख्य कार्यक्रम से पहले जिले के कलेक्टर व एसपी कार्यक्रम को फाइनल टच देते हैं। इसे रिहर्सल कहा जाता है। इसी दौरान जिस सरकारी गाड़ी में कलेक्टर व जिले के कप्तान सवार थे उसमें उल्टा झंडा लगा हुआ था। इसे लेकर अब बवाल मच गया है।

Update: 2025-08-14 04:00 GMT

कोरबा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को उस समय बट्टा लग गया जब फाइनल रिहल्सल के दौरान कलेक्टर व एसपी उल्टा झंडा लगे सरकारी गाड़ी में सवार हाेकर अंतिम रिहर्सल के दौरान परेड की सलामी ले रहे थे। इस बड़ी चूक का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिले के कप्तान ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।

स्वतंत्रता दिवस के ठीक दो दिन पहले 13 अगस्त को प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा की धूम रही। सीएम विष्णुदेव साय से लेकर मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक व सांसदों के अलावा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जाेर-शोर से हिस्सा लिया। देशभक्ति के इस गौरवपूर्ण माहौल के बीच प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी भी इसी अंदाज में की जा रही है। जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की अपनी तैयारी चल रही है। सरकारी कार्यालयों में भी अपने कामकाज का प्रदर्शन करने झांकी बनाने का काम चल रहा है। मतलब ये कि चौतरफा तैयारियों पर जोर है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी जिला व पुलिस प्रशासन साझा रूप से कर रहा है। कोरबा जिले में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम स्थल में अमूमन सभी जिलाें में फाइनल रिहर्सल चल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कोरबा जिले के मुख्य समारोह स्थल में रिहर्सल के दौरान कलेक्टर व एसपी दोनों एक ही गाड़ी में मौजूद थे। जिस सरकारी वाहन में कलेक्टर व एसपी मौजूद थे उसमें लगा राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहरा रहा था। चूक इतनी बड़ी कि पूरी तैयारियों पर ही बट्टा लग गया है। उल्टा झंडा लगे वाहन में सवार होकर कलेक्टर व एसपी ने रिहर्सल में शामिल हुए व परेड की सलामी भी ले ली।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर

कलेक्टर व एसपी सवार वाले वाहन जिसमें उल्टा झंडा लगा हुआ है,अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बताते हैं, वायरल फोटो व वीडियो की जानकारी एसपी को लगी तो उन्होंने जांच का निर्देश दिया।

Tags:    

Similar News