इस दिवाली 10 साल का टूटा रिकॉर्ड…छत्तीसगढ़ में सबसे कम प्रदुषण…

Update: 2020-11-16 03:11 GMT

रायपुर 16 नवंबर 2020 । छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के बाद दिवाली की रात केवल दो घंटों के लिये पटाखे चलाने की छूट दी गई थी। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रख लोगो ने पूरी रात पटाखे जलाए। इसके बाद भी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का दावा है कि पिछले 10 साल में दिवाली पर शहरों की हवा सबसे कम प्रदूषित हुई है।

पर्यावरण संरक्षण मंडल ने जारी किए आंकड़े
रायपुर शहर में पिछली साल की तुलना में वायु प्रदुषण में लगभग 5.89 प्रतिशत कम रहा।बिलासपुर में 7.5, और भिलाई में 9.3 प्रतिशत कम हुआ वायु प्रदुषण

रायपुर शहर में दीपावली पर ध्वनि प्रदूषण में भी लगभग 3.62 प्रतिशत कमी पाई गई। इस बार रायपुर में ध्वनि की औसत तीव्रता 65.53 डेसीबल दर्ज की गयी। भिलाई में इस बार ध्वनि की औसत तीव्रता 71.13 डेसीबल दर्ज की गयी।

 

Tags:    

Similar News