कोरोना वायरस से जूझने छत्तीसगढ़ हुआ और बेहतर.. एम्स में अब कोविड19 के लिए 200 की जगह 500 बिस्तर तैयार होगा.. टेस्ट भी बढ़ेंगे

Update: 2020-03-29 18:04 GMT

रायपुर,29 मार्च 2020। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की क़वायद के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। एम्स में कोविड19 के लिए अब तक तैयार विशेष कक्ष में बिस्तरों की संख्या जल्द ही पाँच सौ होगी, अभी यह संख्या दो सौ ही है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और एम्स डायरेक्टर के बीच देर शाम हुई चर्चा के बाद यह सहमति बन गई जल्द ही कोविड 19 के मरीज़ों के लिए पाँच सौ बेड तैयार होंगे। वहीं कोरोना टेस्ट की व्यवस्था को भी विस्तार मिलेगा। मौजुदा समय में सौ टेस्ट हो रहे हैं उसे जल्द ही पाँच सौ से एक हज़ार तक बढ़ाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा
“हम हर संभव व्यवस्था को और बेहतर करने की क़वायद कर रहे हैं.. बेड बढाए जा रहे हैं साथ ही टेस्ट की व्यवस्था को भी और बेहतर करने की बात हुई है.. जल्द ही इसे लागू कर लिया जाएगा”

Tags:    

Similar News