CG News-शिक्षक प्रमोशन में इस दिन राज्य सरकार रखेगी अपना पक्ष, याचिकर्ताओ की बहस पूरी

Update: 2022-12-01 12:03 GMT

बिलासपुर। शिक्षक प्रमोशन मामलें में आज चीफ जस्टिस की डीबी में सुनवाई हुई। इसमें याचिकर्ताओ के अधिवक्ताओं ने अपना तर्क रखा। वही राज्य शासन को अपना पक्ष रखना अभी बाकी है।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश में कार्यरत कई शिक्षको ने प्रमोशन व सीनियारिटी के मुद्दे पर अलग अलग याचिका लगाई है। दरअसल सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के पदों पर प्रमोशन तो हो रहे है पर शिक्षक से व्याख्याता, सहायक शिक्षक से शिक्षक व शिक्षक से मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति रुकी हुई है। इसमे दूसरे जिले से ट्रांसफर होकर आने पर सीनियरिटी प्रभावित होने का मुद्दा, संविलियन दिवस से ही वरिष्ठता प्रदान करने समेत तमाम मुद्दे हैं।

पिछली बार 16 नवंबर को चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी व जस्टिस प्रार्थ प्रतीम साहू की डिवीजन बैंच में मामले की सुनवाई होनी थी पर डेट आगे बढ़ा कर 1 दिसंबर कर दी गई थी। आज डीबी में बहस हुई,ज़िसमें याचिकर्ताओ के अधिवक्ताओं ने अपने तर्क रखें। वही राज्य शासन के अधिवक्ता को अपना पक्ष रखने के लिए परसो शनिवार तीन दिसंबर का समय अदालत ने दिया है।

Tags:    

Similar News