CBI के DSP आशीष प्रसाद करेंगे एनजीओ घोटाले की जांच, आईएएस अफसरों को फौरी राहत, सीबीआई ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर

Update: 2020-02-05 17:11 GMT
CBI के DSP आशीष प्रसाद करेंगे एनजीओ घोटाले की जांच, आईएएस अफसरों को फौरी राहत, सीबीआई ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर
  • whatsapp icon

NPG.NEWS
रायपुर, 5 फरवरी 2020। एक हजार करोड़ के कथित एनजीओ घोटाले में वर्तमान व पूर्व पांच आईएएस अफसरों समेत 12 अधिकारियों को सीबीआई की एफआईआर में फौरी तौर पर राहत मिली है। सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो के भोपाल विंग ने जो अपराध दर्ज किया है, उसमें किसी भी अफसर का नाम नहीं है। इससे अफसरों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, कथित घोटाले में सीनियर अफसरों के खिलाफ आरोप लगे थे। हाईकोर्ट ने प्रकरण में सीबीआई को अपराध दर्ज करने का आदेश दिया था, जबकि किसी अफसर के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज करने का उल्लेख नहीं था। यह प्रकरण सामने आने के बाद याचिका में जो भी पक्षकार हैं, उनके खिलाफ अपराध दर्ज करने की चर्चा छिड़ गई थी। आज जब सीबीआई ने अपराध दर्ज किया तो उसमें आरोपियों के स्थान पर अज्ञात लिखा है। अब सीबीआई जांच के बाद यह तय करेगी कि किसे आरोपी बनाना है। प्रकरण की जांच सीबीआई के डीएसपी आशीष प्रसाद करेंगे।

Similar News