टीआई समेत दो लाईन रवाना कप्तान: विजय अग्रवाल ने कोतवाल और तपकरा प्रभारी को लाईन अटैच किया.. कई थाना प्रभारी बदले

Update: 2021-07-07 03:03 GMT

जशपुर,7 जुलाई 2021। कप्तान विजय अग्रवाल ने अब से कुछ देर पहले कोतवाली टी आई ओम प्रकाश ध्रुव और तपकरा प्रभारी वंशनारायण शर्मा को लाईन अटैच कर दिया है। इसके अलावा कई थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं।
अब से कुछ देर पहले जारी आदेश के अनुसार लक्ष्मण सिंह नए कोतवाल होंगे, जबकि लोहरा राम चौहान तपकरा प्रभारी,के पी सिंह दुलदुला प्रभारी,दुखराम भगत आस्ता प्रभारी बनाए गए हैं।
कप्तान विजय अग्रवाल ने इन स्थानांतरणों के पीछे कारण को प्रशासनिक बताया है। संकेत है कि जल्द ही एक और सुची जारी होनी है जिसमें लंबे अरसे से थाने/चौकी में तैनात अमले को इधर से उधर किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News